उत्तराखंड: राष्ट्रपति के कार्यक्रम के चलते 4 और स्कूलों में छुट्टी के आदेश

राष्ट्रपति दौरे के मद्देनजर बच्चों और अभिभावकों की परेशानी को देखते हुए सोमवार के लिए शनिवार को 20 स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी किए गए थे। इस संबंध में जिला प्रशासन ने रविवार को संशोधित आदेश जारी करते हुए इनमें चार और स्कूलों को जोड़ा है। लिहाजा अब सोमवार को शहर के 24 स्कूलों की छुट्टी रहेगी।
इस बाबत शिक्षा विभाग और संबंधित स्कूलों को भी प्रशासन ने जानकारी भेज दी है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि इस मामले में पुलिस से रिपोर्ट ली गई थी। इसके बाद ही यह संशोधित आदेश जारी किए गए हैं।
ये हैं सभी स्कूल
ग्रेस एकेडमी, कैंट रोड
समर वैली स्कूल, तेग बहादुर रोड
केंद्रीय विद्यालय, हाथीबड़कला
हेरिटेज स्कूल, एमकेपी चौक
स्कॉलर होम, राजपुर रोड
कॉन्वेंट स्कूल, कॉन्वेंट रोड
दिल्ली पब्लिक स्कूल, राजपुर रोड
सेंट जोशेफ स्कूल, राजपुर रोड
ब्रुकलिन स्कूल, कर्जन रोड
विवेकानंद स्कूल, जोगीवाला
ब्राइट लैंड स्कूल, कर्जन रोड
मानव भारती स्कूल, नेहरू कॉलोनी
हिल ग्रेस स्कूल, ईसी रोड
एसजीआरआर स्कूल, करणपुर चौक
मार्शल स्कूल, ईसी रोड
जसवंत मॉडल स्कूल राजपुर रोड
दून इंटरनेशनल स्कूल, लक्ष्मी रोड
फ्लाइफ्लोट पब्लिक स्कूल
शेरवुड स्कूल नेहरू कॉलोनी
डीएवी पब्लिक स्कूल डिफेंस कॉलोनी
पाइन हॉल स्कूल, राजपुर रोड
सेंट थॉमस स्कूल, घंटाघर के पास
केंद्रीय विद्यालय आईआईपी मोहकमपुर
ज्ञानंदा बालिका स्कूल, न्यू रोड





