राशि के अनुसार भाई को खिलाएंगी मिठाई तो लंबी उम्र

भाई दूज का त्योहार कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की द्वितीया को मनाया जाता है। इस विषय में श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री ज्योतिषाचार्य ने बताया भाई दूज का त्योहार भाई और बहन के प्यार को सुदृढ़ करने का त्यौहार है। यह त्योहार दिवाली से दो दिन बाद मनाया जाता है। हिन्दू धर्म में भाई-बहन के स्नेह-प्रतीक के रूप में दो त्योहार मनाये जाते हैं। पहला रक्षाबंधन जो कि श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इसमें भाई बहन की रक्षा करने की प्रतिज्ञा करता है। दूसरा त्योहार भाई दूज का होता है भाई दूज को भाऊ बीज, टिक्का, यम द्वितीय और भातृ द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है, इसमें बहनें भाई की लम्बी आयु की प्रार्थना करती हैं। इस साल यह 9 नबम्बर शुक्रवार को मनाया जाएगा, अगर इस दिन कोई भाई अपने बहन के हाथों से खाना खाए तो भाई की आयु लंबी होती है। भैया दूज टीका मुहूर्त के लिए पूरा दिन शुभ है।
भैया दूज के दिन ऐसे करें पूजा
भैया दूज वाले दिन बहने शुद्ध आसन पर अपने भाई को बिठाकर सबसे पहले बहन अपने भाई के मस्तक पर पर सिंदूर, अक्षत, पुष्प का तिलक लगाकर कलावा बांधे और भाई के मुंह में मिठाई, मिश्री और माखन लगाएं घर पर भाई सभी प्रकार से प्रसन्नचित्त जीवन व्यतीत करें, ऐसी मंगल कामना करें और उसकी लम्बी उम्र की प्रार्थना करें, इसके बाद यमराज के नाम का चौमुखा दीपक जला कर घर की दहलीज के बाहर रखें जिससे भाई के घर में किसी प्रकार का विघ्न-बाधां न आए और वह सुखमय जीवन व्यतीत करें, इसके बाद भाई बहनों को उपहार दे, सगी बहन ना हो तो मामा, चाचा, मित्र या धर्म बहन से तिलक लगाएं। शाम के समय बहनें यमराज के नाम से चौमुख दीया जलाकर घर के बाहर दीए का मुख दक्षिण दिशा की ओर करके रखें।
आइए जानते हैं भाई दूज के दिन राशि के अनुसार बहनें अपने भाई को कौन सा मिष्ठान (मिठाई) खिलाएं…
*मेष* अगर आपके भाई की राशि मेष है तो भाई को मालपुए खिलाएं ।
*वृषभ* राशि के भाई को दूध से निर्मित मिठाई खिलाएं।
*मिथुन* राशि के भाई को बेसन से निर्मित मिठाई खिलाएं ।
*कर्क* राशि के भाई को रबड़ी खिलाएं।
*सिंह* राशि के भाई को रस वाली मिठाई खिलाएं ।
*कन्या* राशि के भाई को मोतीचूर के लड्डू खिलाएं ।
*तुला* राशि के भाई को हलवा या घर में निर्मित मिठाई खिलाएं।
*वृश्चिक* राशि के भाई को गुड़ से बनी मिठाई खिलाएं।
*धनु* राशि के भाई को रसगुल्ले खिलाएं।
*मकर* मकर राशि के भाई को बालूशाही खिलाएं।
*कुंभ* राशि के भाई को ग्रीन मिठाई खिलाएं।
*मीन* राशि के भाई को मिल्क केक खिलाएं।

Back to top button