रायपुर: रामगंज में देर रात सांप्रदायिक तनाव फैला, पत्थरबाजी के बाद पुलिस जाब्ता तैनात

राजधानी जयपुर में धार्मिक रूप से अतिसंवेदनशील माने जाने वाले रामगंज इलाके में देर रात सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया। बच्ची से छेड़छाड़ की घटना पर दो पक्षों में जमकर पत्थर चले। अब स्थिति नियंत्रण में है।
राजधानी के रामगंज थाना क्षेत्र में देर रात दो गुटों में सांप्रदायिक झड़प हो गई। यह विवाद एक धार्मिक आयोजन के दौरान हुआ, जब एक गुट के लोगों ने वहां से गुजर रही बालिका को कुछ कह दिया। बालिका ने अपने परिजनों को जाकर यह बात बताई तो देखते-देखते वहां दो पक्ष आमने-सामने हो गए। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर पत्थर चले। इसमें कुछ लोगों को चोट भी लगी है। घटना की जानकारी मिलने के साथ ही भारी पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों की पहचान की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। साथ ही जो लोग इस हिंसा में शामिल पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है। साथ ही कहा गया है कि कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की किसी को भी अनुमति नहीं दी जाएगी।