अभी-अभी: पंचकूला हिंसा के 88 दिन बाद पंजाब से गिरफ्तार हुआ राम रहीम का करीबी पवन इंसा

पानीपत. साध्वी यौन शोषण मामले में 20 साल की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम के करीबी पवन इंसां को हरियाणा पुलिस एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को एसआईटी ने पवन इंसां को पंजाब के लालडू से पकड़ा है। उसने ने दाढ़ी बढ़ा रखी थी। हरियाणा पुलिस ने उसे मोस्ट वांटेड की सूची में डाल रखा था। उसका एक अन्य सहयोगी आदित्य इंसां अभी भी फरार है।अभी-अभी: पंचकूला हिंसा के 88 दिन बाद पंजाब से गिरफ्तार हुआ राम रहीम का करीबी पवन इंसा

25 अगस्त से ही फरार था पवन इंसां

– 25 अगस्त को पंचकूला में कोर्ट द्वारा गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद भड़की हिंसा के बाद से ही पवन इंसां, आदित्य इंसां और हनीप्रीत फरार थे।
– हनीप्रीत ने तो कुछ दिन पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। अब पवन इंसां को भी पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है।

ये भी पढ़ें: अटलांटिक सागर से लापता हुई अर्जेंटीना की पनडुब्बी , 44 सदस्य थे सवार

वाट्सएप कॉलिंग से हनीप्रीत के संपर्क में था पवन

– पवन इंसां, आदित्य इंसां और हनीप्रीत तीनों वाट्सएपक कॉलिंग से एक दूसरे से संपर्क में रहते थे।
– हनीप्रीत ने पकड़े जाने के बाद यह खुलासा किया था।

अम्बाला जेल में बंद है हनीप्रीत

– गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने हनीप्रीत को रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। इस दौरान उसे अलग-अलग जगह ले जाकर पूछताछ की गई।
– हनीप्रीत अम्बाला जेल में है।

ये भी पढ़ें: तानाशाह किम जोंग-उन की खराब हुई हालत, चलने-फिरने के लिए भी हुआ बेबस

पांच राज्यों में फैली थी हिंसा

– राम रहीम को दोषी करार दिए जाने का बाद हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, यूपी और राजस्थान में हिंसा हुई थी। 38 लोग मारे गए थे जबकि करीब 300 लोग घायल हुए थे। करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी का नुकसान हुआ था।
– पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने कहा कि हिंसा और आगजनी से हुए नुकसान की भरपाई डेरा सच्चा सौदा से करवाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button