राम मंदिर…तीन तलाक…और गौहत्या पर पूरे देश के शिया मुसलमान आए सीएम योगी के साथ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सीएम योगी के गौहत्या के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अब उनको एक बड़ा समर्थन हासिल हुआ है। यह समर्थन ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने किया है। इतना ही नहीं बोर्ड ने पीएम मोदी से मांग की है कि गौहत्या सिर्फ यूपी में ही नहीं बल्कि पूरे देश में बैन होनी चाहिए।
इसके साथ ही बोर्ड ने मोदी सरकार से तीन तलाक को बैन करने वाले कानून को बनाने की भी मांग की है। बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट के उस बयान का भी समर्थन किया है जिसर्म कोर्ट ने कहा था कि अयोध्या विवाद को आपसी सहमति से कोर्ट के बाहर ही सुलझाने का प्रयास करें।
इसको लेकर बोर्ड के पूरे देश के शिया मुस्लिम सदस्य बुधवार को एक मीटिंग के लिए लखनऊ में एकत्र हुए थे। इसमें करीब 150 शिया मुस्लिम सदस्य शामिल थे। मीटिंग के बाद बोर्ड के एक सदस्य ने बताया कि पूरे समुदाय ने गौहत्या के खिलाफ समर्थन इराक में शिया मौलवी द्वारा जारी किए गए फतवे के आधार पर दिया है।
बोर्ड के सदस्य मौलाना एजाज अतहर ने बताया कि उन्हें इराक से एक फतवा मिला है। इसके तहत गौहत्या नहीं की जानी चाहिए, क्योंकि इससे हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है। इसलिए इस पर तत्काल प्रभाव से पूरे देश में रोक लगनी चाहिए।
अतहर ने आगे कहा कि बोर्ड इस फतवे के बारे में पूरे मुस्लिम समुदाय को जागरुक करेगा। उन्होंने बताया कि शिया मौलवियों ने इसी तरह का एक फतवा भारत में भी आज से लगभग 40 से 50 पहले जारी किया था। उस समय उस फतवे में कहा गया था कि हम जिस देश में रहते हैं हमें वहीं के नियमों का पालन करना चाहिए।