राममंदिर के लिए विहिप करेगी ‘विजय महामंत्र जप अनुष्ठान’, करोड़ो भक्त लेंगे हिस्सा

विवादित रामजन्मभूमि पर भव्य राममंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद ने हिंदू नववर्ष के शुभारंभ पर 6 अप्रैल को देशभर में ‘विजय महामंत्र जप अनुष्ठान’ करने का निर्णय लिया है।राममंदिर के लिए विहिप करेगी ‘विजय महामंत्र जप अनुष्ठान’, करोड़ो भक्त लेंगे हिस्सा

इस अनुष्ठान में राममंदिर निर्माण में आ रही बाधाओं के निवारण की कामना से हर नगर, बस्ती, प्रखंड व मंदिरों में एक करोड़ रामभक्त विजय महामंत्र का जाप करेंगे।

विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय प्रवक्ता शरद शर्मा ने बताया कि संतों के आह्वान पर 6 अप्रैल वर्ष प्रतिपदा चैत्र नवरात्रि एवं नववर्ष के शुभारंभ पर विजय महामंत्र का जाप किया जाएगा।

इस दिन सर्वार्थसिद्धि योग में सूर्योदय से डेढ़ घंटे तक एक करोड़ रामभक्तों द्वारा विजय महामंत्र ‘श्रीराम जय राम, जय जय राम’ का 13 बार जाप किया जाएगा। विहिप के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय उत्तरप्रदेश के विभिन्न जिलों में इसके लिए बैठकें कर रहे हैं।

सवा लाख स्थानों पर मनेगा श्रीराम महोत्सव
विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में देश के सवा लाख स्थानों पर श्रीराम महोत्सव का आयोजन होगा। इस अनुष्ठान का उद्देश्य राममंदिर निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर कर वातावरण तैयार करना है। शरद शर्मा ने बताया कि श्रीराम महोत्सव 6 से 13 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान भगवान राम की हर गांव में पूजा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button