रामबन में आपदा पीड़ितों ने रोका सीएम उमर अब्दुल्ला का काफिला, महिलाओं ने मुख्यमंत्री को सुनाई पीड़ा

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का काफिला रामबन क्षेत्र से गुजर रहा था, जिससे आपदा से प्रभावित लोग गुस्से में आ गए। नाराज महिलाओं ने मुख्यमंत्री की गाड़ी के आगे खड़े होकर उन्हें रोका और अपनी समस्याएं सुनाईं।

आपदा पीड़ितों का कहना है कि इलाके में पिछले तीन दिनों से बिजली, पानी और राशन की आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। महिलाओं ने सीधे मुख्यमंत्री से कहा कि वे भूखे-प्यासे हालात में रह रहे हैं और प्रशासन ने उन्हें कोई राहत नहीं दी है।

मौके पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गाड़ी से बाहर आकर लोगों की बात ध्यान से सुनी। उन्होंने सभी प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया और राहत कार्यों को जल्दी पूरा करने का वादा किया।

Back to top button