राफेल सौदे में क्लीन चिट की फिराक में सरकार, कांग्रेस ने सीएजी से मिलकर जताई आशंका, सौंपे दस्तावेज़ी सबूत
कांग्रेस को आशंका है कि राफेल सौदे में चुनिंदा जानकारियां मीडिया में लीक करके सरकार राफेल सौदे में सीएजी से क्लीनचिट लेने की फिराक में है। इस सिलसिले में कांग्रेस ने एक बार फिर सीएजी से मिलकर दस्तावेज़ी सबूत सौंपे और उनका फोरेंसिक ऑडिट कराने की मांग की।