रातभर हुई जोरदार बारिश, स्कूल बंद, तालाब लबालब

इंदौर में रातभर से लगातार बारिश हो रही है। पिछले 12 घंटों में 3.67 इंच से ज्यादा वर्षा दर्ज की गई। भारी बारिश से कई स्कूलों ने छुट्टी घोषित कर दी है।
इंदौर में गुरुवार रात से लगातार बारिश हो रही है। रात 12 बजे कई हिस्सों में तेज बारिश शुरू हो गई, जो सुबह तक जारी रही। पिछले 12 घंटों में शहर में 3.67 इंच से ज्यादा वर्षा रिकॉर्ड की गई है। भारी बारिश को देखते हुए कई स्कूल प्रबंधन ने बच्चों की छुट्टी घोषित कर दी है।
सीजन में अब तक 25 इंच से ज्यादा बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, इस सीजन में अब तक 25 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज हो चुकी है। वहीं, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले दो से तीन दिन तक तेज बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। लगातार हो रही बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति भी देखने को मिल रही है।
औसत कोटा 38 इंच, अभी चाहिए 13 इंच बारिश
इंदौर में सीजन का औसत वर्षा कोटा 38 इंच माना जाता है। इस लिहाज से अभी लगभग 13 इंच बारिश की और आवश्यकता है। अगस्त के आखिरी हफ्ते में अच्छी बारिश हुई थी और सितम्बर की शुरुआत भी अच्छी रही है। ऐसे में उम्मीद है कि औसत कोटा पूरा हो सकता है, क्योंकि माह के अब भी 25 दिन शेष हैं।
तालाबों का जलस्तर बढ़ा, सितंबर से उम्मीदें
इस समय जो सिस्टम बना हुआ है, उसके अनुसार सितंबर माह भी इंदौर को तरबतर करने वाला साबित हो सकता है। लगातार बारिश से यशवंत सागर और शहर के अन्य तालाबों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। इससे पेयजल आपूर्ति और सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध होने की संभावना मजबूत हो गई है।