राज ठाकरे से मिले शाहरुख खान, कहा- ‘रईस’ का प्रमोशन नहीं करेंगी माहिरा

रविवार शाम को अभिनेता शाहरुख़ ख़ान और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे की मुलाकात हुई जिसके तुरंत बाद दोनों ही सोशल मीडिया में लोगों के निशाने पर आ गए। फिल्म रईस के निर्माता और एक्टर शाहरुख खान ने फिल्म की रिलीज को लेकर एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे से रविवार को मुलाकात की है। शाहरुख की फिल्म ‘रईस’ में पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान मुख्य भूमिका में हैं।

दारू के नशे में डूब कर ये सब करना चाहती है ये एक्ट्रेसrajआपको बता दें पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने को लेकर एमएनएस अपनी नराजगी खुल कर जाहिर कर चुका है। इसी कारण से शाहरुख खान राज ठाकरे से मिलने पहुंचे। राज ठाकरे ने किंग खान को फिल्म ‘रईस’ के बिना किसी रोक-टोक या बाधा के रिलीज होने का भरोसा दिलाया है। लेकिन ठाकरे ने इस मुलाकात के बाद साफ किया कि जब तक भारत-पाकिस्तान के रिश्ते नहीं सुधरते तब तक फिल्म की मुख्य हीरोइन माहिरा खान फिल्म का प्रमोशन नहीं करेंगी।

करीब एक घंटे तक चली इस बातचीत के बाद ठाकरे ने बताया कि शाहरुख ने माहिरा खान के प्रमोशन से जुड़ने की बात को अफवाह बता कर खारिज किया है। गौरतलब है कि मनसे ने कुछ दिन पहले भारत में आतंकवादी हमलों में पाकिस्तान की संलिप्तता का हवाला देते हुए हिंदी फिल्मों में पाकिस्तानी अदाकारों के काम करने का विरोध किया था। अक्टूबर में मनसे ने फिल्मकार करण जौहर की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज के खिलाफ इसलिए सख्त विरोध प्रदर्शन किए थे, क्योंकि उसमें पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान थे।

बता दें कि रईस अलगे महीने की 25 तारीख को रिलीज होगी। फिल्म में शाह रुख लीड रोल में नजर आएंगे। वो इस फिल्म में गुजरात के मशहूर शराब व्यापारी का किरदार निभा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button