राज्यसभा में सभापति की कार्रवाई, हंगामा करने वाले 8 सांसद निलंबित

नई दिल्‍ली। संसद के मॉनसून सत्र का आज आठवां दिन है। राज्यसभा में आज विपक्षी सांसदों के हंगामे का मुद्दा उठा। सभापति ने हंगामा करने वाले सांसदों के खिलाफ कार्रवाई की है। जो सांसद निलंबित हुए हैं उनमें तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद डेरेक ओ ब्रायन, आम आदमी पार्टी (AAP) के संजय सिंह, कांग्रेस के राजीव साटव, रिपुन बोरा तथा नाजिर हुसैन, केके रागेश, डोला सेन और एक करीम का नाम शामिल है।

रविवार की घटना पर सभापति ने कहा कि ये राज्यसभा के लिए सबसे खराब दिन था। कुछ सांसदों ने पेपर को फेंका, माइक तोड़ दिया, रूल बुक को फेंका गया जिससे मैं बेहद दुखी हूं। उपसभापति को धमकी दी गई। उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई।
 
The post राज्यसभा में सभापति की कार्रवाई, हंगामा करने वाले 8 सांसद निलंबित appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

Back to top button