राजोरी में शिक्षक की शर्मनाक करतूत, छात्रा की आपबीती ने खोले राज

राजोरी जिले के एक 10वीं कक्षा की छात्रा के यौन शोषण का शर्मनाक मामला सामने आया है। यौन शोषण का आरोप स्कूल के शिक्षक पर है। पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और शिक्षक को स्कूल से निलंबित कर दिया।
जिले के एक सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल में 10वीं कक्षा की छात्रा के यौन शोषण का शर्मनाक मामला सामने आया है। यौन शोषण का आरोप स्कूल के शिक्षक पर है। घटना के विरोध में मंगलवार को छात्रा के परिजन और गांव के लोग स्कूल पहुंचे और भारी हंगामा किया। उन्होंने मौजूद सभी 22 शिक्षकों को 6 घंटे तक बंधक बनाए रखा। इस बीच आरोपी शिक्षक अजाज अहमद भाग निकला। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
छात्रा ने अपने परिजन को शिक्षक अजाज अहमद की हरकतों की जानकारी दी तब मामला सामने आया। छात्रा ने यह भी बताया कि आरोपी शिक्षक अपनी गलत हरकतों के बारे में किसी को न बताने के लिए धमकी देता है। इससे गुस्साए छात्रा के परिजन और ग्रामीण स्कूल में इकट्ठे हो गए। इस बीच आरोपी शिक्षक भाग निकला। गुस्साए ग्रामीणों ने अन्य सभी शिक्षकों को बंधक बनाकर हंगामा शुरू कर दिया। लोग शिक्षक को निलंबित करने और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी राजोरी मोहम्मद हाफिज शेख ने आरोपी शिक्षक अजाज अहमद को तत्काल निलंबित करने के साथ ही मामले की जांच के आदेश दिए। तहसीलदार मंजाकोट जजिया काजमी भी माैके पर पहुंचे। पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया तब लोग शांत हुए। इसके बाद शाम करीब साढ़े पांच बजे बंधक बनाए गए सभी शिक्षकों को छोड़ दिया गया।
सीईओ राजोरी की ओर से जारी निलंबन आदेश के अनुसार, स्कूल के प्रिंसिपल की ओर से प्राप्त पत्र में बताया गया है कि विद्यालय के शिक्षक अजाज अहमद पर एक छात्रा के साथ दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप हैं। जांच लंबित रहने तक अजाज अहमद को निलंबित कर जोनल एजुकेशन अधिकारी ख्वास के कार्यालय से अटैच कर दिया गया है।
भागने व फोन स्विच ऑफ करने की भी होगी जांच
लोगों ने बताया कि जैसे ही छात्रा के परिजन व अन्य लोग स्कूल में पहुंचे, आरोपी शिक्षक अजाज अहमद स्कूल से भाग निकला। उसने अपना मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ कर लिया। स्कूल से भागने और मोबाइल फोन बंद करने के मामले में प्रिंसिपल ने अलग से जांच के आदेश दिए हैं।





