राजा भैया सपा को दे सकते है बड़ा झटका, धमना चाहते है बीजेपी का दमन

रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका दे सकते हैं। खबरें हैं कि रघुराज प्रताप सिंह इन दिनों ठाकुर विधायकों को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के लिए लुभा रहे हैं।

राजा भैया सपा को दे सकते है बड़ा झटका, धमना चाहते है बीजेपी का दमन राजा भैया बीजेपी के साथ रिश्ते मज़बूत करने में लगे

यह बात भी अब किसी से छुपी नहीं है कि रघुराज प्रताप सिंह और सीएम अखिलेश यादव के रिश्ते पहले जैसे नहींं रहे। आलम यह है कि रघुराज प्रताप सिंह मौका मिलने पर सीएम अखिलेश यादव पर निशाना साधने से भी नहीं चूकते। बताया जा रहा है कि राजा भैया बीजेपी के साथ अपने रिश्ते और मज़बूत करने में लगे हुए हैं।

अगर रघुराज प्रताप सिंह भाजपा के हुए तो यह समाजवादी पार्टी के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। 2017 विधानसभा चुनाव नज़दीक हैं और ऐसे में रघुराज प्रताप सिंह जैसे चर्चित नेता के बगावत की खबर आना समाजवादी पार्टी के लिए सही नही है। वैसे ठाकुर वोटरों को अपनी तरफ मोड़ने के लिए समाजवादी पार्टी ने आज़म ख़ान की नाराज़गी के बावजूद पार्टी में अमर सिंह की वापसी की है।

सूत्रों के मुताबिक रघुराज प्रताप सिंह काफी दिनों से सीएम अखिलेश यादव से नाराज़ चल रहे थे। अपनी रैली में राजा भैया ने सीएम का नाम लेते हुए उनपर सीधा हमला बोला था। राजा भैया ने कहा था कि सीएम प्रतापगढ़ को बदनाम कर रहे हैं, जबकि उनके इटावा मे क्राइम ज़्यादा हो रहा है।

 साभार: न्यूज़ मंथन 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button