राजस्थान: सीएम के नशा मुक्ति कार्यक्रम पर डोटासरा ने तीर छोड़ा

प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर सीकर पहुंचे। उन्होंने कल्याण मेडिकल कॉलेज के सामने सांवली गांव में आयोजित कार्यक्रम में हजारों स्टूडेंट्स को नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई। करीब आधे घंटे तक चले इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र‑छात्राएं शामिल हुए।
रविवार को कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पिछली कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले युवा पेपर देने जाते थे तो पेपर लीक हो जाते थे, जिससे उनकी मेहनत व्यर्थ जाती थी। भाजपा सरकार आने के बाद अब तक कई परीक्षाएं आयोजित हुईं और एक भी पेपर लीक नहीं हुआ।
नशे के मुद्दे पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि पिछली सरकार में नशे का कारोबार फैला हुआ था, लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद सीमा क्षेत्रों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई। नशे के खिलाफ हजारों मुकदमे दर्ज किए गए और हजारों गिरफ्तारियां भी हुईं।
कार्यक्रम के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर बयान जारी करते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री मेरे गृह जिले सीकर आए और कोचिंग संस्थाओं, निजी व सरकारी शिक्षण संस्थाओं को टारगेट कर जबरदस्ती बच्चों को बुलाकर कार्यक्रम आयोजित कर दिया। डोटासरा ने सवाल उठाया कि सीकर को इससे क्या मिला, जबकि नानी गांव में जलभराव की समस्या, मास्टरप्लान की विसंगति, नीमकाथाना जिले की मांग और यमुना के पानी जैसी महत्वपूर्ण समस्याओं पर मुख्यमंत्री ने कोई शब्द नहीं कहा। उन्होंने चेतावनी दी कि न सीकर को भूला जाएगा और न ही इसकी समस्याओं को।