राजस्थान: शेरसिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजसमंद जिले के कांकरोली थाना क्षेत्र में 24 जून को प्रतापपुरा पुलिया पर आमेट उपखंड के खाखरमाला निवासी शेरसिंह (35) पुत्र जोधसिंह की हत्या कर दी गई थी। कांकरोली थाना इंचार्ज हंसराम ने बताया कि शेरसिंह बाइक से कपड़े लेकर बाड़मेर जा रहा था, तभी इको स्पोर्ट्स कार सवार अज्ञात बदमाशों ने उसका पीछा कर प्रतापपुरा पुलिया के पास बाइक को टक्कर मारी और शेरसिंह को नीचे गिराकर धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर उसकी हत्या कर दी।
घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी कार से नाथद्वारा होते हुए मावली व चित्तौड़गढ़ की ओर फरार हो गए थे। मृतक के रिश्तेदार खेमसिंह (60) पुत्र चतरसिंह ने इस संबंध में कांकरोली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
सूचना मिलते ही एसपी मनीष त्रिपाठी, एएसपी महेंद्र पारीक व थाना इंचार्ज हंसराम टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम को बुलाकर सबूत जुटाए। पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसपी पारीक व डीवाईएसपी विवेक सिंह के निर्देशन में कांकरोली पुलिस की विशेष टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
पुलिस टीमों ने करीब 200 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और 26 जून को हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों शौकीन कुमार भील व दुर्गा प्रसाद मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, मुख्य आरोपी रामसिंह अब तक फरार था। पुलिस टीमों ने तकनीकी सहायता व सीसीटीवी के आधार पर आरोपी का पता लगाते हुए पुलिस थाना आबू पर्वत, जिला सिरोही की मदद से रामसिंह (32) पुत्र हरिसिंह निवासी गोदेला, थाना घासा, जिला उदयपुर को माउंट आबू से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार आरोपी रामसिंह माउंट आबू में करीब दो घंटे तक इधर-उधर घूमता रहा और जैसे ही वह टैक्सी से लौटने वाला था, आबू पर्वत पुलिस की मदद से उसे दबोच लिया गया। फिलहाल पुलिस रामसिंह से पूछताछ कर हत्या की पूरी साजिश और अन्य तथ्यों का पता लगाने में जुटी हुई है।