राजस्थान में सांख्यिकी अधिकारी के ढेरों पदों पर भर्ती, 28 अक्तूबर से करें आवेदन

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सांख्यिकी अधिकारी (Statistical Officer) के पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 113 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 28 अक्तूबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 नवंबर 2025, रात 12 बजे निर्धारित की गई है। आवेदन प्रक्रिया RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगी।

कौन कर सकता है आवेदन?
उम्मीदवार के पास अर्थशास्त्र, सांख्यिकी, गणित या वाणिज्य में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इसमें कम से कम द्वितीय श्रेणी का होना अनिवार्य है। इसके अलावा, कृषि सांख्यिकी (M.Sc. Agriculture Statistics) में भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष विदेशी योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी योग्य माने जाएंगे।

साथ ही, उम्मीदवार के पास आरएस-सीआईटी (RS-CIT) प्रमाणपत्र होना चाहिए। यह प्रमाणपत्र वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा द्वारा या राजस्थान सरकार के सूचना, प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा जारी किया गया हो। इसके अलावा, सक्षम प्राधिकारी द्वारा घोषित किसी अन्य समकक्ष प्रमाणपत्र भी स्वीकार्य होगा।

आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में छूट (relaxation) प्रदान की गई है।

कितना लगेगा आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क श्रेणीवार निर्धारित है। सामान्य वर्ग और कीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के लिए 600 रुपये राजस्थान के नॉन-कीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 400 रुपये वहीं, सभी दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क 400 रुपये है।

ऐसे करें आवेदन
पहले आप आधिकारिक वेबसाइट (rpsc.rajasthan.gov.in)(rpsc.rajasthan.gov.in) पर जाएं।

होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।

सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें।

रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन कर एप्लीकेशन फॉर्म भरें।

आवेदन पत्र भरने के बाद उसे ध्यानपूर्वक जांचें और निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें।

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदन पत्र डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट ले लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button