राजस्थान में बना कम दबाव का क्षेत्र, पूर्वी हिस्सों में आज भारी बारिश की चेतावनी

राजस्थान में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने से अगले 24 घंटों के दौरान कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कोटा, उदयपुर, भरतपुर व अजमेर संभागो में आगामी 48 घंटों के दौरान बारिश की चेतावनी जारी की है।

राजस्थान में मौसम एक बार फिर बदला-बदला नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने गुरुवार को बारां, कोटा और सवाई माधोपुर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, प्रदेश के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो धीरे-धीरे कमजोर होगा। इस प्रणाली के प्रभाव से पूर्वी राजस्थान में मानसून खासा सक्रिय है और आज कई स्थानों पर तेज बारिश की संभावना है।

वहीं, पश्चिमी और दक्षिणी राजस्थान में आज मौसम साफ रहने का अनुमान है। हालांकि पूर्वी हिस्सों में मानसून जोर पकड़ता दिख रहा है। बीते 24 घंटों की बात करें तो बुधवार को सबसे अधिक वर्षा धौलपुर में दर्ज की गई, जहां करीब दो इंच बारिश हुई।

बारिश से जुड़ी घटनाओं ने पिछले तीन दिनों में प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। हादसों में अब तक 20 लोगों की जान जा चुकी है। बूंदी में एक झरने के बहाव में जेईई की तैयारी कर रहा छात्र बह गया। बताया गया कि वह झरने के नीचे खड़े होकर सेल्फी ले रहा था, तभी तेज बहाव में बह गया। करीब आठ घंटे की तलाश के बाद उसका शव बरामद किया गया। टोंक जिले में एक बुजुर्ग नदी में डूब गया, जबकि करौली में गंभीर नदी में नहाने गए युवक की मौत हो गई। जयपुर में एक कोचिंग बस हाईवे के पास पानी से भरे गड्ढे में फंस गई, जिससे बच्चों की जान पर खतरा मंडरा गया। गनीमत रही कि समय रहते सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी राजस्थान पर एक सुस्पष्ट निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। यह धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ते हुए कमजोर होगा। इसके प्रभाव से 17 जुलाई की देर शाम और 18 जुलाई को कोटा तथा भरतपुर संभाग के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। साथ ही जयपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग में भी कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान जलभराव या तेज बहाव वाले क्षेत्रों से दूर रहें और सतर्कता बरतें। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने भी जिला प्रशासन को जरूरी तैयारियां रखने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button