राजस्थान में ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा आज, 5.4 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल

राजस्थान में ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा आज आयोजित होगी। प्रदेश के 38 जिलों में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक ही पारी में परीक्षा होगी। कुल 850 पदों के लिए इस परीक्षा में लगभग 5.4 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षा के लिए ड्रेस कोड जारी किया है। पुरुष अभ्यर्थी आधी या पूरी आस्तीन की शर्ट, टी-शर्ट, कुर्ता-पायजामा या पेंट पहन सकेंगे। वहीं महिला अभ्यर्थी सलवार सूट, साड़ी, चुन्नी, पूरी या आधी आस्तीन की शर्ट या ब्लाउज पहन सकती हैं। बालों में साधारण बैंड और पतली चूड़ियां पहनने की अनुमति होगी। अभ्यर्थियों को सादा कलावा या जनेऊ पहनने की छूट है, बशर्ते उनमें मेटल का उपयोग न हो। हवाई चप्पल, सैंडल या टखने तक के जूते-मोजे पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, लेकिन जींस पर रोक रहेगी। सिख धर्म के अभ्यर्थियों को कड़ा, कृपाण और पगड़ी सहित अपने धार्मिक प्रतीक धारण कर परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गई है। परीक्षा के दौरान कड़ी निगरानी रखी जाएगी और किसी भी प्रकार की अनुचित सामग्री केंद्र में ले जाने पर रोक रहेगी।





