राजस्थान में कड़ाके की ठंड, कई शहरों में तापमान माइनस पर

राजस्थान में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। कई शहरों में तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है, जबकि मौसम विभाग ने 10 शहरों में यलो अलर्ट जारी किया है। 15 जनवरी के बाद ठंड से राहत मिलने की संभावना जताई गई है।

राजस्थान में भीषण सर्दी का असर लगातार बना हुआ है। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी राज्य के 10 शहरों में तेज सर्दी को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि, मकर संक्रांति के बाद ठंड से कुछ राहत मिलने की संभावना जताई गई है।

सोमवार को लगातार दूसरे दिन राज्य के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया। प्रदेश के छह शहरों में सुबह बर्फ जमने की स्थिति रही, जबकि 10 से अधिक शहरों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। इसके बावजूद दिन में आसमान साफ रहने और तेज धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत मिली। अधिकतम तापमान में करीब 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

माउंट आबू और फतेहपुर में तापमान माइनस में
पिछले 24 घंटों के दौरान सीकर, चूरू, जैसलमेर, झुंझुनूं, बीकानेर, गंगानगर और फलोदी जिलों में कई स्थानों पर सुबह बर्फ जमने की स्थिति देखने को मिली। सोमवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में माइनस 1 डिग्री सेल्सियस और फतेहपुर में माइनस 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इसके अलावा झुंझुनूं, लूणकरणसर, दौसा, करौली, सिरोही, नागौर, गंगानगर, चूरू, जैसलमेर, सीकर, पिलानी और अलवर में भी न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।

धूप से बढ़ा दिन का तापमान
कोहरे की तीव्रता कम रहने और आसमान साफ रहने के कारण सोमवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तेज धूप खिली। कमजोर हवाओं और धूप के असर से पाली, जोधपुर, चूरू, गंगानगर, बीकानेर, सीकर, भीलवाड़ा, अलवर, सिरोही, झुंझुनूं और फतेहपुर सहित कई शहरों में अधिकतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया।

दिन के समय सबसे ठंडा इलाका हनुमानगढ़ रहा, जहां अधिकतम तापमान 17.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, पाली में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

15 जनवरी से मिल सकती है राहत
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 15 जनवरी से राज्य में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसके साथ ही दिन के तापमान में भी 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक इजाफा हो सकता है। इस बदलाव से सुबह और शाम की गलनभरी सर्दी से लोगों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button