राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं के विद्यार्थियों का इंतजार खत्म, मई के इस सप्ताह में जारी होगा परिणाम

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 10वीं और 12वीं कक्षा के लाखों विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। जिन विद्यार्थियों ने इस साल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दी थी, उनका इंतजार आप समाप्त होने को है। बोर्ड प्रशासन मई माह के अंतिम सप्ताह में सभी रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर रहा है। सबसे पहले 12वीं के साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स संकायों का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा, इसके बाद 10वीं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच पूरी हो चुकी है, जबकि 10वीं की कॉपी जांच लगभग 80% पूरी हो चुकी है।
इस साल बोर्ड परीक्षाओं में कुल 19 लाख 98 हजार 509 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इनमें 10वीं के 10 लाख 96 हजार 85, 12वीं के 8 लाख 91 हजार 190, प्रवेशिका के 7 हजार 324 और वरिष्ठ उपाध्याय के 3 हजार 910 विद्यार्थी शामिल हैं। परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू होकर 10वीं की 4 अप्रैल और 12वीं की 9 अप्रैल को समाप्त हुई थीं।
बोर्ड के अनुसार, उत्तर पुस्तिकाओं के कलेक्शन और ट्रांसपोर्टेशन का कार्य पूरा हो चुका है। सभी कॉपियों को पहले कलेक्शन सेंटर, फिर बोर्ड द्वारा कोडिंग के लिए भेजा गया। इसके बाद उन्हें मूल्यांकन केंद्रों पर भेजा गया, जहां उत्तर पुस्तिकाओं की जांच हुई। 12वीं की मार्क्स एंट्री का कार्य 95% तक पूरा हो चुका है, जबकि 10वीं में यह कार्य 60% तक हो पाया है। बोर्ड अधिकारियों की निगरानी में प्रतिदिन रिजल्ट एनालिसिस का कार्य चल रहा है ताकि कोई कॉपी बिना जांचे न रह जाए।
बोर्ड द्वारा परिणाम तैयार करने वाली फर्म को डेटा भेजने से पहले सभी मार्क्स एंट्री पोर्टल पर पूरी की जाएगी। इसके बाद रोल नंबर आधारित मार्कशीट तैयार की जाएंगी और अंतिम जांच के उपरांत परिणाम वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। बोर्ड की योजना है कि मई के अंतिम सप्ताह में ही सभी रिजल्ट घोषित कर दिए जाएं ताकि विद्यार्थी समय पर आगे की शैक्षणिक प्रक्रिया में भाग ले सकें। विद्यार्थियों को सलाह है कि वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें।