राजस्थान: बीजेपी स्थापना दिवस पर सीएम ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन

राजस्थान: मदन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी लगातार देश के लिए मेहनत कर रहे हैं। आज भारत विश्व मंच पर अपनी अलग पहचान बना रहा है। अब जनता को निर्णय करना है कि कौन उनके लिए सही काम कर रहा है।
भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को पूरे देश में अपना 46वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर राजस्थान में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रदेश बीजेपी कार्यालय में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पार्टी का ध्वज फहराया और ‘विकास गाथा’ प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि बीजेपी ने जनता के दिलों में जगह बनाई है। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि जनता जो पार्टी काम करे उसे धन्यवाद दे और जो पार्टी काम न करे उसके कान मरोड़े।” राठौड़ ने यह भी कहा कि पार्टी का उद्देश्य जनता से जुड़ाव बढ़ाना और राष्ट्रवाद की भावना को मजबूत करना है।
राठौड़ ने बताया कि स्थापना दिवस पर प्रत्येक बूथ पर समिति के सम्मेलन आयोजित किए जा रहे हैं। इन सम्मेलनों के जरिए कार्यकर्ताओं को पार्टी की संघर्ष गाथा से अवगत कराया जा रहा है और घर-घर जाकर योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
इस बार स्थापना दिवस का खास संयोग रामनवमी के दिन के साथ जुड़ा हुआ था, जिस पर राठौड़ ने इसे ‘दोगुनी खुशी’ का अवसर बताया और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि पार्टी का संगठन मजबूत है और लक्ष्य है कि प्रदेश और देश में बीजेपी की सरकारें निरंतर बनी रहें।
राठौड़ ने वक्फ संशोधन बिल पर राष्ट्रपति की मुहर को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और इसे मुस्लिम समाज के हित में बताया। उन्होंने कहा कि अब वक्फ की संपत्तियों से अतिक्रमण हटाया जाएगा और गरीब मुस्लिम समाज को इसका लाभ मिलेगा। राहुल गांधी के क्रिश्चियन समुदाय से जुड़े बयान पर पलटवार करते हुए राठौड़ ने कहा कि बीजेपी को किसी की जमीन की जरूरत नहीं है, बल्कि सभी समुदायों के उत्थान की सोच के साथ काम किया जा रहा है।