राजस्थान के बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में अहम फैक्टर बनकर उभरी ट्राइबल पार्टी

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के दौरान चढ़ा राजनीतिक तापमान अगले कुछ महीने तक बरकरार रहने वाला है. सिंघासन के सेमीफाइनल मुकाबले में कांग्रेस ने राज्य की सत्ता में वापसी की है और यह आमतौर पर देखा गया है कि विधानसभा चुनावों के नतीजों का असर ठीक बाद होने वाले लोकसभा चुनाव पर भी पड़ता है. इसे इस तरह भी समझा जा सकता है कि पिछला विधानसभा चुनाव भारी बहुमत से जीती भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव 2014 में राजस्थान की सभी 25 सीटों पर कब्जा जमाया था. लेकिन 2018 दिसंबर विधानसभा चुनावों में बदले सियासी हालात में 99 सीटों के साथ कांग्रेस ने वापसी की है तो वहीं बीजेपी 73 सीटों के साथ विपक्ष में बैठने को मजबूर है.राजस्थान के बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में अहम फैक्टर बनकर उभरी ट्राइबल पार्टी

आदिवासी बहुल मेवाड़-वागड़ क्षेत्र की बांसवाड़ा लोकसभा सीट वैसे तो कांग्रेस का गढ़ रही है. लेकिन हाल में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) कांग्रेस के इस गढ़ में सेंध लगाने में कामयाब रही. हालांकि यहां पलड़ा अभी भी कांग्रेस की ही भारी है, लेकिन बीटीपी यहां दोनों राष्ट्रीय दलों का सियासी समीकरण बिगाड़ सकती है.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

बांसवाड़ा संसदीय क्षेत्र शुरू से कांग्रेस का गढ़ रहा है, यहां अब तक हुए 15 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 11 बार जीती है. 1952 से 1971 तक के लगातार 5 चुनावों में कांग्रेस यहां से जीती. 1977 में जनता पार्टी के खाते में यह सीट जाने के बाद 1980, 1984 में दोबारा यहां कांग्रेस का परचम लहराया. 1989 में दोबारा यहां जनता दल की वापसी हुई. 1991 से 1999 तक लगातार चार चुनावों में यहां से कांग्रेस जीती. 2004 में बीजेपी की जीत के बाद 2009 में कांग्रेस के ताराचंद भगौरा यहां से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे. लेकिन 2013 के विधानसभा चुनाव और 2014 के आम चुनावो में कांग्रेस के गढ़ होने का मिथक टूट गया.

बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के आज के समीकरण पर नजर डालें तो इसके अंतर्गत आने वाली 8 विधानसभा सीटों पर इस बार भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) मजबूत विकल्प को तौर पर उभरी है. यहां की 8 सीटों में 3 पर कांग्रेस, 2 पर बीजेपी, 2 पर बीटीपी और 1 पर निर्दलीय का कब्जा है. जिसमें डूंगरपुर, बांसवाड़ा, बागीदौरा कांग्रेस के पास, वहीं सागवाड़ा और चौरासी बीटीपी के पास, घाटोल और गढ़ी बीजेपी के पास, जबकि कुशलगढ़ सीट पर निर्दलीय का कब्जा है. जबकि साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बागीदौरा सीट छोड़ कर बीजेपी का 7 सीटों पर कब्जा था.

सामाजिकत ताना-बाना

दक्षिण राजस्थान का आदिवासी बहुल बांसवाड़ा संसदीय क्षेत्र संख्या 20, अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित मेवाड़-वागड़ क्षेत्र का हिस्सा है जिसमें डूगंरपुर जिले की विधानसभाएं भी लगती हैं. साल 2011 की जनगणना के अनुसार यहां की आबादी 29,51,764 है जिसका 92.67 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण और 7.33 प्रतिशत हिस्सा शहरी आबादी है. यहां अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या कुल आबादी का 75.91 फीसदी है, जबकि अनुसूचित जाति 4.16 फीसदी हैं. 2014 के लोकसभा चुनावों के आकड़ो के मुताबिक बांसवाड़ा में मतदाताओं की संख्या 16,92,502 है, जिसमें 8,63,920 पुरुष और 8,28,582 महिला मतदाता हैं.

2014 लोकसभा का जनादेश

साल 2014 के लोकसभा चुनावों में यहां 68.98 फीसदी मतदान हुआ था जिसमें बीजेपी को 49.3 फीसदी और कांग्रेस को 41.46 फीसदी वोट पड़े थे. बीजेपी उम्मीदवार मानशंकर निनामा ने कांग्रेस उम्मीदवार रेशम मालवीय को 91,916 मतों से पराजित किया. बीजेपी के मानशंकर निनामा को 5,77,433 और कांग्रेस की रेशम मालवीय को 4,85,517 वोट मिले थे.

सांसद का रिपोर्ट कार्ड

59 वर्षीय बांसवाड़ा सांसद मानशंकर निनामा पेशे से किसान हैं और मैट्रिक से कम पढ़े लिखे हैं. उनके 4 पुत्र और 1 पुत्री हैं. साल 2014 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक मानशंकर निनामा के पास 40 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है. 16वीं लोकसभा की बात करें तो सांसद के तौर पर मानशंकर निनामा की संसद में 78.19 फीसदी मौजूदगी रही. इस दौरान उन्होंने कुल 295 सवाल किए और 17 बहस में हिस्सा लिया. सांसद विकास निधि की बात करें तो कुल आवंटित 25 करोड़ रुपये में से उन्होंने अपने क्षेत्र में विकास कार्यों में 19.45 करोड़ खर्च किए.

Back to top button