राजस्थान: आज बजेंगे हवाई हमले के सायरन, होगा ब्लैक आउट

भारतीय वायुसेना ने देर रात पीओके और पाकिस्तान के अंदर मिसाइल से आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए। आज राजस्थान सहित देश भर में हवाई हमलों को लेकर मॉक ड्रिल की जाएगी। वहीं राजस्थान की सीमाओं पर विमानों से युद्धाभ्यास भी होगा।

राजस्थान में आज रात हवाई हमलों के सायरन बजेंगे। ब्लैकआउट भी होगा। स्कूलों और अन्य संस्थानों में सिविल डिफेंस के लोग ट्रेनिंग भी देंगे कि हवाई हमलों से कैसे बचा जाए। राजस्थान में मॉक ड्रिल इसलिए भी अहम है, क्योंकि यहां जैसलमेर, बाड़मेर, गंगानगर जिलों की सीमा पाकिस्तान से लगती है। मंगलवार को मुख्य सचिव सुधांश पंत ने सभी जिला कलेक्टरों की बैठक लेकर इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी कर दिए।

वहीं, राजस्थान के रेगिस्तान में 7 और 8 मई को रफाल, सुखोई और जगुआर युद्धाभ्यास करेंगे। पाकिस्तान पर हमले के बाद देर रात भारतीय वायुसेना ने युद्धाभ्यास शुरू भी कर दिया। इसके लिए मंगलवार को नोटिस टू एयरमैन(NOTAM) जारी किया गया था। यानी इस दौरान संबंधित क्षेत्र की हवाई सीमा अन्य श्रेणी के विमानों के लिए प्रतिबंधित रहेगी। दोनों देशों के तनाव के बीच यह वायुसेना का सबसे बड़ा अभ्यास है, जिसमें राफाल, सुखोई, मिराज और मिग-29 जैसे फ्रंटलाइन विमान हिस्सा लेंगे।

इन जगहों पर होगी मॉक ड्रिल- सिविल डिफेंस के लिए 2005 में नोटिफाइड 27 शहरों में आज मॉक ड्रिल रखी गई है। इसमें राजधानी जयपुर के अलावा अजमेर, अलवर, बाड़मेर, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, गंगानगर, हनुमानगढ़, जैलसमेर, जोधपुर, उदयपुर, सीकर, नाल, सूरतगढ़, आबू रोड, नसीराबाद, भिवाड़ी, फुलेरा, नागौर, जालौर, ब्यावर, लालगढ़, सवाई माधोपुर, पाली और भीलवाड़ा में मॉक ड्रिल रखी गई है।

Back to top button