राजस्थान: आईपीएल खिलाड़ी शिवालिक शर्मा पर दुष्कर्म का मामला दर्ज

आईपीएल खिलाड़ी शिवालिक शर्मा पर राजस्थान के जोधपुर में दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। आरोप है कि शिवालिक शर्मा ने शादी का झांसा देकर पीड़िता से जबरन शारीरिक संबंध बनाए।
राजस्थान में आईपीएल खिलाड़ी को लेकर बहुत बड़ी खबर आई है। आईपीएल खिलाड़ी शिवालिक शर्मा पर यहां जोधपुर में दुष्कर्म का केस दर्ज हो गया है और पुलिस अब उन्हें गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है। शिवालक शर्मा ने आईपीएल में बड़ौदा और मुंबई इंडियंस की ओर से क्रिकेट खेला है।
बताया जा रहा है कि शिवालिक ने जोधपुर की रहने वाली पीड़िता को शादी का झांसा दिया और शारीरिक संबंध बनाए लेकिन बाद में वह शादी से मुकर गया। इसलिए पीड़िता ने जोधपुर के कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड थाना में शिवालिक के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया। पुलिस के मुताबिक शिवालिक और युवती की सगाई हो चुकी थी। इसके बाद दोनों के बीच शारीरिक संबंध बन गए और 2024 में दोनों घूमने भी गए थे लेकिन अगस्त 2024 में शिवालिक के माता-पिता ने सगाई तोड़ दी।
थाना प्रभारी हमीर सिंह ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है और जल्द ही उन्हें हिरासत में लिया जा सकता है। फिलहाल मामले की पूरी जांच प्रक्रिया जारी है और पुलिस कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में गवाहों के बयान लिए जा रहे हैं।