राजस्थान: अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार स्लीपर बस; हादसे में तीन लोगों की मौत

राजसमंद में आज सुबह जिले के भावा बस स्टैंड के पास एक निजी ट्रेवल कंपनी की तेज रफ्तार स्लीपर बस के पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 यात्री घायल हो गए।
राजसमंद में शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार स्लीपर बस के पलटने से बड़ा हादसा हो गया। दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसा भावा बस स्टैंड के पास हुआ।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह जिले के भावा बस स्टैंड के पास एक निजी ट्रैवल कंपनी की तेज रफ्तार स्लीपर बस पलट गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। वहीं 15 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया। गंभीर रूप से घायल एक यात्री को उदयपुर रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों का उपचार जिला मुख्यालय स्थित आर.के. अस्पताल में चल रहा है। मृतकों के शवों को 108 एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में भिजवाया गया है। हादसे के बाद बस को क्रेन की सहायता से सीधा किया गया। बताया गया कि यह बस अहमदाबाद से भीलवाड़ा जा रही थी।
इधर, कांकरोली थाना प्रभारी हंसाराम ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है। हादसे के तुरंत बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना के समय कुछ यात्री बस के अंदर फंसे हुए थे, जिन्हें बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ड्राइवर की तलाश जारी है।