राजभवन जाकर गवर्नर से मिले सीएम नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को दोपहर बाद 10 मिनट के लिए अचानक राजभवन पहुंच गए। सीएम हाउस के सामने ही राजभवन है, लेकिन उनके जाते ही तमाम तरह की बातें उठने लगीं। लेकिन, हकीकत कुछ अलग है इस बार।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार दोपहर बाद अचानक राजभवन पहुंचे और करीब राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से 10 मिनट की मुलाकात के बाद निकल आए।
उनके राजभवन पहुंचने से सनसनी फैल गई, हालांकि हड़कंप नहीं मचा। वह इसलिए क्योंकि इसके कुछ देर पहले उन्होंने बहुप्रतीक्षित बिहार डायरी-कैलेंडर का लोकार्पण करने के साथ ही बिहार विधान परिषद् के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से अपनी पार्टी जनता दल यूनाईटेड के प्रत्याशी ललन कुमार का नामांकन भी कराया था।