राजनाथ सिंह का सोमवार को रक्षा मंत्री के रूप में होगा पहला दौरा
मोदी सरकार के नए कार्यकाल में रक्षा मंत्रालय का जिम्मा संभाल रहे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को अपने आधिकारिक पहले दौरे पर जाएंगे। रक्षा मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने वाले राजनाथ सिंह सोमवार को पहले दौरे के रूप में सियाचिन ग्लेशियर जाएंगे। राष्ट्रीय राजधानी से बाहर रक्षा बेस पर यह उनकी पहली यात्रा है। इस दौरान उनके साथ थल सेना अध्यक्ष विपिन रावत भी साथ रहेंगे।
साल वर्ष 2014 के लोक सभा चुनाव में उन्होंने दो 72 हजार 749 वोटों से जीत दर्ज कर रिकार्ड बनाया था, लेकिन इस बार उन्होंने तीन लाख 47 हजार 302 वोट से चुनाव जीत कर अपना ही रिकार्ड ध्वस्त कर दिया है। लखनऊ से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने वर्ष 2004 में 3,24,714 वोट हासिल किए थे। उन्होंने सपा की डॉ। मधु गुप्ता को 2,18,375 से हराया था। लखनऊ में 2009 तक यह सबसे बड़ी जीत थी, लेकिन 2014 में राजनाथ सिंह ने अटल के रिकार्ड को तोड़ दिया। 1991 में जब से यहां पर दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जीते, उसके बाद लगातार बीजेपी ही जीतती आई है।