राजद विधायक का विरोध करने लोग, कहा- इसी से गांव से बाहर निकलें

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर लोगों से मिलने पहुंचे राष्ट्रीय जनता दल के विधायक का लोगों ने विरोध कर दिया। गुस्साए लोगों ने नारेबाजी की और विधायक को गांव से बाहर जाने का फरमान भी सुना दिया। जानिए पूरा मामला…

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले नेताओं का अपने क्षेत्र में भ्रमण करने और पहुंचने का विरोध शुरू हो गया है। ताजा मामला जिले के गायघाट विधानसभा क्षेत्र का है, जहां के राजद विधायक निरंजन राय का जनता से तीखा नोकझोक और हंगामा हुआ। इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें बाहर जाने का रास्ता भी दिखा दिया। दरअसल, गायघाट विधानसभा क्षेत्र के धोबौली गांव में पुल के निर्माण के मुद्दे पर आक्रोशित लोगों ने विधायक को गांव से बाहर जाने का फरमान सुनाया और कहा कि पुल बनेगा तो बनेगा।

लोगों ने विधायक को गांव से बाहर जाने के लिए कहा
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि हमारे विधायक जी नजर ही नहीं आते हैं। गायघाट के राजद विधायक निरंजन राय अभी अपने विधानसभा क्षेत्र के धोबौली गांव में पहुंचे थे, जहां कई स्थानीय लोग पुरानी बागमती नदी के धार पर गांव से चंदा इकट्ठा कर पुल का निर्माण कार्य कर रहे थे। उसी पुल के निर्माण के लिए चंदा देने पहुंचे राजद विधायक निरंजन राय के आने पर वहां के स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने अपने नेताजी को गांव से बाहर जाने का फरमान सुना दिया।

गांव ने कहा- हमलोगों ने अपने चंदे से पुल निर्माण शुरू करवाया
लोगों ने कहा कि जिस पुल के लिए 30 साल से लोग मांग कर रहे हैं, वह आज तक किसी भी नेताओं के द्वारा नहीं बनाया गया। हर बार जब चुनाव नजदीक आता है, तो विधायक जी वोट मांगने आ जाते हैं। चुनाव हो जाता है तो फिर नेता जी का कोई पता नहीं रहता। अब जब हमने अपने चंदे से पुल का निर्माण शुरू किया है, तो आप आ गए हैं क्योंकि चुनाव नजदीक है। आप यहां से चले जाएं, अगर बनवाना था तो इतने दिन में पक्का पुल क्यों नहीं बनवाया गया?

वोटर अधिकार यात्रा के समय भी विरोध किया था
आपको बता दें कि इसके पहले राजद के विधायक का लोगों ने राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा के समय भी विरोध किया था। नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के आगमन के दौरान भी विधायक जी मुर्दाबाद के नारे लगाए गए और उनके बदलने की बात की गई। जनता के बीच राजद विधायक के नोकझोंक का वीडियो भी अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस दौरान मौके पर मौजूद एक महिला ने विधायक जी का इतना विरोध किया कि उन्हें वोट मांगने के लिए आने पर अजीबो गरीब बातें कह दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button