राजकोट से फरीदाबाद जा रहे चलते ट्रक में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

गुजरात के राजकोट से माल लेकर फरीदाबाद जा रहे एक ट्रक में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

जिले के आबूरोड-सिरोही फोरलेन पर सरूपगंज के निकट चेतना होटल के पास शुक्रवार सुबह करीब 5:30 बजे एक चलते ट्रक में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई और देखते ही देखते ट्रक में भरा माल और केबिन जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। ट्रक गुजरात के राजकोट से हरियाणा के फरीदाबाद जा रहा था।

जानकारी के अनुसार आज सुबह एक आयशर ट्रक, जो कि राजकोट से शीट लेकर फरीदाबाद की ओर जा रहा था, अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग की चपेट में आ गया। आग इतनी तेजी से फैली कि ट्रक के ड्राइवर, हरियाणा के खरौली निवासी अतर सिंह (55) पुत्र जगन सिंह को जान बचाने के लिए ट्रक से कूदना पड़ा।

हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण और वाहन चालक मौके पर रुके और तुरंत सरूपगंज पुलिस थाना और एलएनटी टीम को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिसकर्मी, एलएनटी के सदस्य और आबूरोड नगर पालिका की फायर ब्रिगेड टीम, जिसमें फायरमैन मोहम्मद युनुस, नवीन कुमार, कमलेश मारू और किशन बंजारा शामिल थे, मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन आग बुझने तक ट्रक की शीट, केबिन और अन्य सामान पूरी तरह जल चुका था।

हादसे के दौरान एक बार फिर यह सरूपगंज क्षेत्र में फायर ब्रिगेड की स्थायी व्यवस्था नहीं होने से परेशानी उठानी पड़ी। यहां हर बार आग लगने की स्थिति में आबूरोड से फायर ब्रिगेड बुलानी पड़ती है, जिससे काफी समय बर्बाद होता है और नुकसान की आशंका बढ़ जाती है। स्थानीय लोग लंबे समय से सरूपगंज में फायर ब्रिगेड की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

Back to top button