राघोपुर से लालू परिवार को पांच बार मिली जीत, आज भी नाव के सहारे जी रहे हैं लोग

tejashvee4_1445321683 (1)बिहार : पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के सबसे वीआईपी सीट में से एक राघोपुर का है। यहां से राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी चुनाव लड़ रहे हैं। उनके मुकाबले में भाजपा के सतीश कुमार हैं। सतीश पिछले चुनाव में राबड़ी देवी को पराजित कर चुके हैं। यहां की जनता ने लालू प्रसाद को दो बार और राबड़ी देवी को तीन बार चुनाव जिताया है।

 लालू यादव के परिवार की सीट माने जाने वाले राघोपुर सीट के लोगों के दिल में पुल न बनने की टीस सताती है। इतने दिन तक लालू परिवार के लोगों को जिताने के बाद भी यहां के लोगों को अभी तक एक पुल भी नहीं मिला है। राघोपुर चारों तरफ से पानी से घिरा है। बाहर जाने के लिए यहां के लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ता है। तेजस्वी भी जब पटना से चुनाव प्रचार करने जाते हैं तो उन्हें भी नाव पर सवार होकर राघोपुर जाना पड़ता है।
 
सोमवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखा। तेजस्वी को राघोपुर प्रखंड में चुनाव प्रचार करने जाना था। उनकी गाड़ी नाव पर सवार हुई और वे गंगा नदी पार करके राघोपुर पहुंचे। तेजस्वी ने घर-घर जाकर लोगों से वोट देने की अपील की। इस दौरान वह गांव की पगडंडियों और कच्ची सड़कों पर चलने के लिए बाइक पर सवार हुए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button