राखी सावंत ने होने वाले पति के सामने की अश्लील बातें…

शादियों के इस मौसम में राखी सावंत को भी शादी करने का बुखार चढ़ चुका है । उन्होंने अपने लिए लड़का भी पसंद कर लिया है जिसका नाम दीपक कलाल है । दीपक कलाल यूट्यूब सेलेब्रिटी हैं । दीपक के कॉमेडी वीडियो यूट्यूब पर काफी पॉपुलर होते हैं । इन दिनों दीपक को ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में कॉमेडी करते देखा जा रहा है ।राखी सावंत ने होने वाले पति के सामने की अश्लील बातें...

राखी सावंत ने अपनी शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर शेयर किया था जिसमें वेन्यू लॉस एंजेल्स लिखा गया है । साथ ही शादी की डेट 31 दिसंबर रखी गई । शादी की डेट सामने आने के बाद से राखी और दीपक अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई सारे वीडियो शेयर कर चुके हैं ।

इसमें वीडियो में वे अपनी शादी की डिटेल दे रहे हैं । हाल ही में दीपक और राखी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की । इस दौरान दोनों ने जमकर ड्रामा किया और मीडिया के सामने अश्लील बातें करते नजर आए। राखी ने कहा- “मैंने सुना है कि दीपिका पादुकोण ने अपनी शादी में 1 करोड़ का लहंगा पहना था, इस लिहाज से मेरी शादी में 8 करोड़ का लहंगा होना चाहिए ।’

‘शादी के बाद मैं और दीपक कलाल भाई-बहन बनकर रहेंगे । शादी के रिसेप्शन में मैंने शाहरुख, सलमान, करीना और दीपिका को इनवाइट किया है ।’ वहीं दीपक ने कहा, ‘हमारी शादी का बजट ज्यादा नहीं, सिर्फ 70 करोड़ है । इस पर राखी ने उन्हें टोका कि उन्होंने उनसे 85 करोड़ की बात कही थी, 15 करोड़ कहां गए । दीपक ने कहा कि कुछ पैसा कपड़ों में खर्च में हो गया ।’

इतना ही नहीं राखी ने इस दौरान गालियां भी दीं । बता दें राखी और दीपक ने जो वीडियो शेयर किए हैं इसमें उन्होंने बताया कि वो केला मैरिज करेंगे । साथ ही दोनों ने न्यूड वेडिंग करने की भी बात कही । राखी ने ये भी बताया कि उनकी शादी में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button