राखी सावंत ने गुपचुप रचाई शादी? व्हाइट गाउन और लाल चूड़े में आईं नजर… देखे तस्वीरे

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने फाइनली शादी कर ली है. आ रही खबरों को सच मानें तो राखी ने एक NRI बिजनेसमैन से शादी करके घर बसा लिया है. राखी ने अपने इंस्टाग्रा अकाउंट पर क्रिश्चियन ब्राइड लुक में फोटो शेयर की हैं जिसमें वो लाल चूड़ा पहने और मेहंदी रचाए नजर आ रही है. बता दें कि राखी ने कुछ महीनों पहले यूट्यूबर दीपक कलाल से शादी करने का ऐलान किया था लेकिन बाद में ये सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट बनकर सामने आया.

राखी वेडिंग फोटोज सामने आने के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि एक्ट्रेस ने गुपचुप मुबंई में शादी रचा ली है. वहीं राखी सावंत ने एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए इन खबरों को अफवाह करार दिया है. राखी ने बताया कि उनकी ये तस्वीरें उनके नए फोटोशूट के लिए हैं.

Niharica Raizada In Talks for a Women Centric film With Neelima Azeem?

https://www.instagram.com/p/B0ftiFPndu2/?utm_source=ig_embed

बता दें कि राखी पिछले दिनों पाकिस्तानी झंडे के साथ कुछ फोटोज शेयर करके ट्रोल हो गई थीं. अपनी इन फोटोज पर सफाई देते हुए कहा था कि वो फिल्म में पाकिस्तानी लड़की का किरदार निभा रही हैं, इसलिए उन्होंने फिल्म के सीन की फोटो शेयर की हैं. राखी की फोटोज को देखकर लगता है कि वो लाइमलाइट में बने रहने के लिए ऐसी पोस्ट शेयर कर रही हैं क्योंकि काफी समय से वो हिस्सा नहीं थीं. अब उनकी इस हरकत ने उन्हें चर्चा में ला दिया है. 

Back to top button