राखी पर दिखना है सबसे खूबसूरत, तो ट्राई करें ये ट्रेडिशनल आउटफिट आइडियाज

रक्षाबंधन का त्योहार इस साल 9 अगस्त को मनाया जाएगा। हर महिला चाहती है कि वह इस त्योहार पर कुछ स्पेशल पहने जिसमें वह खूबसूरत नजर आए। ऐसे में अगर आप अभी तक नहीं तय कर पाई हैं कि राखी पर क्या पहनें तो ये आउटफिट आइडियाज आपके लिए ही हैं।
रक्षाबंधन का त्योहार आने में अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। भाई-बहनों का यह त्योहार इस साल 9 अगस्त (Raksha Bandhan 2025) को मनाया जाएगा। इसकी तैयारियां अभी से ही शुरू हो चुकी हैं, खासकर कपड़ों की। राखी के त्योहार पर क्या पहनें (Raksha Bandhan Dress Ideas) अगर आप ये अभी तक डिसाइड नहीं कर पाई हैं, तो चिंता मत करिए।
हम यहां सेलेब्रिटीज से इंस्पायर्ड कुछ स्टाइलिश और क्लासी आउटफिट आइडियाज (Raksha Bandhan Outfit Ideas) बताने वाले हैं, जिनमें आप किसी शहजादी से कम नहीं लगेंगी। आइए देखते हैं इस रक्षाबंधन के लिए कुछ स्टाइलिश आउटफिट आइडियाज।
लुक-1
अगर आप भारी-भरकम आउटफिट्स नहीं पहनना चाहती हैं, तो यह लुक आपके लिए परफेक्ट है। यह लुक कम्फर्टेबल होने के साथ-साथ फोटोजेनिक भी है, जिससे आप काफी हसीन लगेंगी। शरार के साथ आप कॉन्ट्रास्टिंग कलर की पोटली बैग और जूती कैरी करें। साथ ही, मिनिमल जूलरी, जैसे- झुमके, डेलीकेट रिंग्स और ब्रेसलेट कैरी करें। साथ ही, न्यूड लिप्स और कोहल आई मेकअप करें।
लुक-2
साड़ी पहनने का शौक है? तो इस रक्षाबंधन पर इसे स्टाइलिश अंदाज में रॉक करें। प्लेन साड़ी विथ हैवी वर्क ब्लाउज का क्लासिक कॉम्बिनेशन आपको बॉलीवुड सेलेब जैसा रॉयल और एलिगेंट लुक देगा। इसके साथ आप कुंदन जूलरी कैरी कर सकती हैं, लेकिन सिर्फ ईयररिंग्स और कड़े ही पहनें। बालों के लिए आप बन या लूज हाफ-टाइड हेयर बना सकती हैं। मेकअप बिल्कुल सटल रखें, ताकि आपका नेचुरल ग्लो नजर आए।
लुक-3
अगर आप ऐसा कुछ चाहती हैं जो ट्रेडिशनल हो पर साथ ही ट्रेंडी भी, तो अनारकली सूट से बेहतर क्या हो सकता है? यह लुक आपको रॉयल अंदाज देगा और फोटोज के लिए भी परफेक्ट है। फ्लोरल या जरी वर्क वाला अनारकली सूट रक्षाबंधन के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। इसके साथ फुटवेयर में मोजरी या हील्स पहनें। साथ ही, जूलरी के लिए आप झुमके या कोई हैवी ईयररिंग पहन सकती हैं।
लुक-4
टिश्यू सिल्क साड़ी त्योहारों के लिए एकदम परफेक्ट है। यह हल्की होती है, पर लुक देती है बेहद सॉफिस्टिकेटेड! यह लुक सुंदर और सटल है, जो आपको सॉफ्ट और ग्रेसफुल दिखाएगा। इसके साथ आप पर्ल झुमके और मिनिमल नेकपीस पहन सकती हैं। साथ ही, साइड-पिन्ड हेयर या लूज बन बनाएं। इस लुक को और निखारने के लिए न्यूड मेकअप करें।
लुक-5
अगर आप साड़ी या सूट से अलग कुछ ट्राई करना चाहती हैं, तो शरारा सूट बेस्ट ऑप्शन है! यह लुक ट्रेडिशनल और कंटेम्पररी का परफेक्ट बैलेंस है, जो आपको स्टाइल आइकन बना देगा। इसके साथ चांद बालियां काफी अच्छी लगेंगी। बालों के लिए आप आप बाउंसी कर्ल्स ट्राई कर सकते हैं। मेकअप के लिए आप बोल्ड आईलाइनर और न्यूड लिप्स चुनें।