राइटर पर लगे आरोपों के बाद सैक्रेड गेम्स का क्या होगा? सैफ ने दी हिंट

नेटफ्ल‍िक्स की भारतीय वेब सीरीज सैक्रेड गेम्स के पहले पार्ट को काफी पसंद किया गया. इसके बाद से ही दर्शकों को दूसरे पार्ट का इंतजार है, लेकिन इस सीरीज के राइटर वरुण ग्रोवर पर लगे आरोपों के बाद इसके भविष्य पर सवाल खड़े हो गए. किसी को नहीं पता कि इसका दूसरा सीजन कब तक रिलीज किया जाएगा.

सैक्रेड गेम्स पर बढ़े संशय की दूसरी वजह इसके डायरेक्टर अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी का अलग-अलग होना भी है. उनकी कंपनी फैंटम टूट गई है. सैक्रेट गेम्स का आगे क्या होगा? इसका जवाब सीरीज में सरताज की मुख्य भूमिका निभा रहे सैफ अली खान ने दिया.

सैफ ने पीटीआई से बातचीत में कहा- “हम इस बारे में लगातार बात कर रहे हैं. लेकिन वे (निर्माता-निर्देशक) नहीं चाहते कि मैं शो के बारे में बात करूं. मुझे उनके साथ काम करना पसंद है. वे इसे सीक्रेट रखना चाहते हैं. लेकिन मेरे पास एक क्लू है. केविन स्पेसी के साथ एक भयानक स्कैंडल हुआ था. हाउस ऑफ कार्ड्स शो उनके हाथ में था, वे शो से बाहर हो गए, शो चलता रहा.” शायद सैफ ने यही हिंट दी है कि वरुण ग्रोवर पर लगे आरोपों के बाद भी सैक्रेड गेम्स पहले जैसा ही चलता रहेगा.

बता दें कि एक युवती ने वरुण पर आरोप लगाया है कि जब वे बनारस हिन्दू यून‍िवर्सिटी में थे,  तब एक प्ले के दौरान उन्होंने उसका शोषण किया और बदतमीजी की. युवती ने बताया कि वरुण उनके सीनियर थे. वह उनसे ड्रामा डिपार्टमेंट में मिले थे. वरुण ने युवती को अपने प्ले में शामिल किया था. युवती के अनुसार, तभी वरुण ने उनके साथ शोषण किया.

दूसरी ओर वरुण ग्रोवर ने अपनी सफाई टि्वटर पर दी है. उन्होंने एक लंबा पोस्ट लिखा है. वरुण का कहना है, ” मैं पूरी तरह से इन सभी आरोपों से इनकार करता हूं. स्क्रीनशॉट में पूछे गए सारे सवाल झूठे और अपमानजनक हैं. मैं इस मामले पर बहुत जल्द अपना विस्तृत पक्ष रखूंगा.”

वरुण ग्रोवर सैक्रेड गेम्स (वेब सीरीज) और मसान फिल्म ल‍िख चुके हैं. वे गीतकार और स्टैंडअप कॉमेड‍ियन भी हैं. नाना पाटेकरऔर तनुश्री मामले के बाद निर्देशक विकास बहल भी मीटू के घेरे में आए हैं. उन पर 2015 में “बॉम्बे वेलवेट” के प्रमोशनल टूर के दौरान क्रू में शामिल “फैंटम फिल्म्स” की एक महिला ने विकास बहल पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button