नया तहलका ला रहा है JIO, सारी कंपनियों की उड़ जाएगी नींद

टेलीकॉम सेक्टर में तहलका मचाने के बाद रिलायंस जियो डिजिटल टीवी स्पेस (DTH सर्विस) में उतरने की तैयारी कर रहा है। इंटरनेट के बाद जियो देश में सबसे सस्ती DTH सर्विस देगी। इससे ग्राहकों को तो फायदा होगा लेकिन एयरटेल, डिश टीवी, टाटा स्काई, सन टीवी और वीडियोकॉन जैसी कंपनियों की नींद उड़ सकती है। ऐसे में कंपनियां मोबाइल यूजर्स बाद अब डीटीएच यूजर्स को भी टैरिफ में कटौती के साथ आकर्षक ऑफर दे सकती हैं।

यूजर्स को मिलेगी सबसे सस्ती डीटीएच सर्विस : 

रिलायंस जियो सबसे सस्ती डीटीएच सर्विस प्रोवाइड कर सकती है। सूत्रो के मुताबिक जियो का प्लान 185 रुपए से शुरू होने की उम्मीद है। फिलहाल दूसरी कंपनियांं 275 से 300 रुपए वसूल रही हैं।

यह भी पढ़े: भारत में बिक रहा है दुनिया का सबसे सस्ता लैपटॉप, कीमत जानकर झूम उठेंगे

रिलायंस जियो दूसरी कंपनियों के मुकाबले बेहतर डीटीएच सर्विस देने की तैयारी कर रही है। हालांकि, इसके बारे में कोई आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं मिली है।

मोबाइल ऑपरेटरों की नींद उड़ाने के बाद जियो नेटवर्क ब्रॉडबैंड वर्ल्ड में एंट्री कारने की योजना बना रहा है। एयरटेल डिजिटल टीवी, डिश टीवी, टाटा स्काई, वीडियोकॉन डी 2 एच जैसे मौजूदा प्‍लेयर्स की मुश्किलें बढ़ जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button