रहाणे, कोहली की पारी ने दी वेस्टइंडीज को मात

कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने अनूठा रिकॉर्ड बनाते हुए विंडीज को दूसरे वनडे में 105 रनों से मात दे दी। विंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। रजिंक्य रहाणे के शानदार शतक (103 रन) और शिखर धवन (63 रन) तथा कोहली (87 रन) की शानदार पारियों के बदौलत भारत ने निर्धारित 43 ओवर में पांच विकेट खोकर 310 रन बनाए। जवाब में मेजबान टीम 43 ओवर में 6 विकेट खोकर 205 रन ही बना सकी। रहाणे को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 5 ओवर में महज 9 रन देते हुए 2 विकेट चटखाए। कुलदीप यादव को भी तीन विकेट मिले।
टीम इंडिया ने वनडे में सबसे ज्यादा बार 300 या इससे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यह 96वीं बार था कि भारत ने इतने रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ते हुए अब भारतीय टीम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है।
इससे पहले बारिश की वजह से मैच निर्धारित समय से शुरू नहीं हो सका, जिसके चलते ओवरों की संख्या 50 से घटाकर प्रति पारी 43 कर दी गई। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे बारिश की वजह से रद्द हो गया था।
धवन का मिला साथ : वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर (1/76) ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। रहाणे और धवन की सलामी जोड़ी ने अल्जारी जोसेफ (2/73) और होल्डर पर पहले चार ओवर में 29 रन जड़ दिए। इसमें तीसरे ओवर में रहाणे का जोसेफ पर शानदार छक्का भी शामिल था।
पांचवें ओवर में गेंदबाजी पर आए ऑफ स्पिनर एश्ले नर्स (1/38) ने रनों की रफ्तार पर कुछ अंकुश लगाया, लेकिन आठवें ओवर में धवन ने होल्डर पर तीन चौके जड़कर स्कोर को 50 रन के पार पहुंचाया।
रहाणे जब 28 रन पर थे तो 13वें ओवर में नर्स की गेंद पर शॉर्ट मिडविकेट पर होल्डर उनका कैच नहीं लपक सके। अगले ओवर से देवेंद्र बिशू (0/60) पर धवन ने एक रन के साथ 49 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया।
शतक से चूके कोहली : 19वें ओवर में नर्स पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में धवन स्टंप आउट हो गए। धवन ने 59 गेंदों पर दस चौके जड़े।
उन्होंने रहाणे के साथ पहले विकेट के लिए 18.2 ओवर में 114 रन की साझेदारी की। हालांकि, इसके बाद रहाणे और कोहली ने अगले 15.4 ओवर में 97 रन जोड़ डाले।
ICC महिला विश्व कप में भारतीय टीम ने की विजयी शुरुआत
इस साझेदारी को मिगुएल कमिंस (1/57) ने रहाणे को बोल्ड कर तोड़ा। आउट होने से ठीक पहले रहाणे 102 गेंदों पर शतक पूरा करने में सफल रहे। हार्दिक पांड्या (04) को जोसेफ ने सस्ते में चलता किया।
कोहली ने 38वें ओवर में कमिंस पर एक रन लेकर 49 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। कोहली ने इसी ओवर में एक चौका और छक्का भी जड़ा।
हालांकि, युवराज सिंह (14) ने फिर निराश किया और वह अगले ओवर में होल्डर की गेंद पर खराब शॉट खेलकर विकेट के पीछे कैच थमा बैठे।
कोहली बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में जोसेफ की गेंद पर कमिंस के हाथों लांगऑन पर लपके गए और शतक से चूक गए। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 13) और केदार जाधव (नाबाद 13) ने स्कोर को 300 रन के पार पहुंचाया।