रस्‍म पगड़ी में ननद-भाभी में हुए झगड़ा के दौरान खुला मां की हत्या का राज, पढ़े पूरी खबर

यहां 59 साल की महिला की मौत के बाद रस्‍म पगड़ी हो रही थी। सभी परिजन गमगीन माहौल में रस्‍म निभा रहे थे। इसी दौरान महिला के बेटे की पत्‍नी और बहन यानि भाभी और ननद के बीच झगड़ा हो गया। इस झगड़े के दौरान ऐसा राज खुल गया कि वहां हड़कंप मच गया। ननद-भाभी के झगड़े में महिला की मौत स्‍वाभाविक नहीं हुई थी बल्‍कि हत्‍या की गई थी। उसकी हत्‍या बेटे ने ही अपने दोस्‍त के साथ मिलकर की थी।

मामला बिलासपुर की शिवम कालोनी का है। जानकारी के अनुसार, 12 दिन पहले कालोनी में एक 59 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी। महिला की स्‍वाभाविक मौत मानकर अंतिम संस्‍कार कर दिया गया था। मौत के बाद परंपरा के अनुसार सारी रस्‍में हुईं। 12 दिन बाद उसकी रस्‍म पगड़ी थी और रिश्‍तेदारों व आसपास के लोगों की मौजूदगी में सारा कुछ हो रहा था।

इसी दौरान महिला की बहू और बेटी (ननद-भाभी) के बीच झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद ननद ने मां की हत्‍या किए जाने की बात कही तो हड़कंप मच गया। उसने बताया कि मां की हत्‍या बेटे ने ही की है। महिला की बेटी ने इस संबंध में पुलिस में भी शिकायत दे दी। उसने बताया कि भाई ने ही दोस्त के साथ मिलकर मां को मार डाला था। पुलिस ने दोनों आरोपितों को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस ने बताया कि 15 अगस्त की शाम छह बजे शिवम कॉलोनी निवासी रक्षा देवी की मौत हो गई थी। बेटे आनंद ने इस बारे में बहनों को सूचना दी। बहन सीमा ने मां के गले पर निशान देख आनंद से पूछा तो वह रोने लगा। उसने बताया कि नशे में उससे और दोस्त नायब सिंह से गलती हो गई। उसने मौजूद सभी रिश्तेदारों के सामने माफी मांगी थी। रिश्तेदारों ने भी बात को दबा दिया। 26 अगस्त को तेहरवीं के दिन सीमा व उसकी भाभी सोनिया के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसके बाद सीमा ने थाने में शिकायत दे दी। 

मकान को लेकर है विवाद

थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि महिला को पेंशन मिलती थी। शिवम कॉलोनी में उनके दो मकान हैं। 250 वर्ग गज के मकान में रक्षा देवी रहती थी जबकि बेटा आनंद 100 वर्ग गज के मकान में रहता है। संपत्ति को लेकर बेटे व पुत्रवधु के साथ उसका अक्सर विवाद होता था। बेटियों के कहने पर रक्षा देवी अलग रहने लगी थीं। इसी रंजिश में वृद्धा की हत्या किए जाने की बात कही जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button