रवीना टंडन का हुआ बुरा हाल, रो-रो कर गुजार रहीं रातें!

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन लंबे समय से भले ही फिल्मों के लिए काम कर रही हों लेकिन ‘बाॅम्बे वेलवेट’ के बाद अरसे से उनकी कोई फिल्म नहीं आई है। अब शायद यह सूखा खत्म होने को है। काफी टाइम तक पर्दे से दूर रहने के बाद दोबारा फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। एक्ट्रैस रवीना टंडन की एक नई फिल्म अाने वाली है। बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रैस रवीना अपनी अाने वाली फिल्म ‘द मदर’ को लेकर खबरों में हैं। फिल्म ‘द मदर’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है। रवीना का इस फिल्म में लीड रोल निभा रही हैं।रवीना टंडन

रवीना का कहना है कि, ‘जब हमने सबसे खौफनाक सीन की शूटिंग की तो मैं तीन रातों तक सो नहीं पाई। उस समय हालत और ख़राब हो गई जब इस सीन को दोबारा डब करना पड़ा।’ इस सीन के बाद रवीना काफी परेशान रहीं और कई रातें रो-रो कर बिताई। सूत्रों के अनुसार रवीना ने इस बात को मानने से मना कर दिया कि ये फिल्म 16 दिसंबर के गैंगरेप पर आधारित है। उन्होंने कहा, ‘यह फिल्म दिल्ली पर आधारित है लेकिन इसका उस घटना से कोई लेना-देना नहीं है।’

रवीना ने कहा है ‘मुझे स्क्रिप्ट बहुत ही शानदार लगी। एक समाज के रूप में हमें कानूनों को बदलने के लिए महिलाओं की रक्षा करने की जरूरत है।’ रवीना का कहना है कि यह बहुत दुखद था कि जिस समय हमने दिल्ली में शूटिंग खत्म की ठीक उसी तरह की घटना घट गई। जब हमने इसके बारे में अखबार में पढ़ा तो हम चौंक गए। जो हमने फिक्शन में शूट किया वो हकीकत में हो गया। यह बहुत ही अस्वभाविक बात थी।

यह फिल्म इसी साल 21 अप्रैल को रिलीज होगी। माइकल पेल्लीको द्वारा लिखित और अशतर सैयद द्वारा निर्देशित थ्रिलर-ड्रामा ‘द मदर’ को अंजुम रिजवी फिल्म कं, मनोज अधिकारी प्रोडक्शन तथा पगमार्क फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से रिलीज किया जा रहा है। इस फिल्म में ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ फेम अभिनेता मधुर मित्तल, खलनायक के रूप में दिखाई देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button