टीम इंडिया के चीफ कोच रवि शास्त्री को हर साल का मिलेगा इतना वेतन

मुंबई। बीसीसीआई ने टीम इंडिया के चीफ कोच रवि शास्त्री का वेतन तय कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, शास्त्री को हर साल आठ करोड़ रुपए से ज्यादा का वेतन दिया जाएगा। इसमें सारे भत्ते शामिल हैं। इससे पहले कोच रहे अनिल कुंबले को सात करोड़ रुपए सालाना दिए गए थे। अन्य सहायक कोचों भरत अरुण, आर. श्रीधर और संजय बांगर को 2.3 करोड़ रुपए का वेतन दिया जा सकता है। हालांकि इसका आधिकारिक ऐलान होना शेष है।रवि शास्त्री

कुंबले ने भी अपने वेतन में बढ़ोतरी की मांग की थी। कुंबले जो राशि मांग रहे थे, वो भी शास्त्री को दी जा रही राशि के आसपास ही थी।

इससे पहले रवि शास्त्री जब टीम इंडिया के डायरेक्टर थे, तब उन्हें 7 से 7.5 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाता था। इसमें वह मुआवजा राशि भी शामिल थी, जो उन्हें उनके मीडिया कमिटमेंट्स से हटने के बदले में बीसीसीआई ने दी थी।

आईपीएल छोड़ने पर बढ़ा वेतन

संजय बांगर और भरत अरुण को आईपीएल छोड़ने के चलते वेतनवृद्धि दी गई है। बांगर किंग्स इलेवन पंजाब के कोच थे तो भरत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जुड़े थे।

यूं नजर आया शास्त्री का जलवा

इससे पहले टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री को आखिरकार अपने पसंदीदा स्टाफ को रखने की इजाजत मिल ही गई है। बीसीसीआइ ने जानकारी दी कि भरत अरुण को गेंदबाजी कोच, संजय बांगर को बल्लेबाजी कोच और आर श्रीधर को फील्डिंग कोच बनाया गया है। इनकी नियुक्ति 2019 में होने वाले अगले विश्व कप तक के लिए की गई है।

इससे पहले कोच चुनने का कामकाज देख रही सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ की क्रिकेट सलाहकार समिति ने जहीर खान को गेंदबाजी सहायक और राहुल द्रविड़ को बल्लेबाजी सहायक चुना था।

Back to top button