रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ देख दर्शकों का फूटा गुस्सा, बोले- ‘क्या हम 5 साल के बच्चे हैं…’

बॉक्स ऑफिस पर कमाई से इतिहास रचने वाली रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) स्टारर ‘धुरंधर’ ओटीटी पर 30 जनवरी को स्ट्रीम कर दी गई। इस फिल्म की ओटीटी रिलीज का फैंस एक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।

जैसे ही स्पाई थ्रिलर फिल्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई, तुरंत फैंस ने रातों की नींद छोड़कर ये फिल्म देखी। धुरंधर’ के ओटीटी पर आने से पहले जो लोगों में एक्साइटमेंट थी, वह आदित्य धर की मूवी को ओटीटी पर देखकर गुस्से में क्यों बदली, विस्तार से पढ़ें:

‘धुरंधर’ के OTT पर आते ही फैंस ने नोटिस की ये बात
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक, धुरंधर जब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आई, तो फैंस के चेहरे की मुस्कान पूरी तरह से गायब हो गई। इसकी वजह थी कि ‘धुरंधर’ को ओटीटी रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड प्रोसेस से गुजरना पड़ा। इस फिल्म को सेंसर की तरफ से A (एडल्ट) रेटिंग दी गई थी।

जब फैंस ने फिल्म देखी तो उन्होंने ये नोटिस किया कि ‘धुरंधर’ की ओटीटी रिलीज के दौरान इसके कुछ डायलॉग और अभद्र भाषा को म्यूट कर दिया गया है और फिल्म में से टोटल 10 मिनट कम किए गए हैं। जिसकी वजह से उन्होंने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स और मेकर्स को जमकर लताड़ लगाई। यूजर्स ने सोशल मीडिया पर आदित्य धर से शिकायत करते हुए कहा कि वह ओटीटी पर ‘धुरंधर’ का बिना सेंसर वाला वर्जन देखने की उम्मीद कर रहे थे। मूवी को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है।

सोशल मीडिया पर फैंस ने जताई नाराजगी
नेटफ्लिक्स पर धुरंधर (Dhurandhar) देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “आपने इस फिल्म को ए सर्टिफिकेट देने के बाद भी शब्दों को म्यूट कर दिया। क्या हम आपको 5 साल के बच्चे लग रहे हैं? इस एप पर मौजूद हर इंसान 18 साल से ज्यादा का है। इतने कट और सेंसर के साथ फिल्म देखने का क्या मतलब है। आपने इस फिल्म की रॉ वाइब ही खत्म कर दी।”

दूसरे यूजर ने लिखा, “धुरंधर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज करते ही फिल्म के डायलॉग कट कर दिए गए। गालियों पर सेंसर चला दिया। अगर ओटीटी पर हमें अनकट वर्जन नहीं मिलेगा, तो कहां मिलेगा?” एक अन्य यूजर ने लिखा, “भाई इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने का प्वाइंट क्या है, अगर आप इसके बेस्ट पार्ट्स को ही सेंसर कर रहे हो तो।”

Back to top button