रजा मुराद के बयान पर अदनान का पलटवार, कहा- ये तो फिल्मों में विलेन बनते हैं लेकिन…

बॉलीवुड के सीनियर एक्टर रजा मुराद ने CAA मामले में शनिवार को सिंगर अदनान सामी को घसीटा था. रजा मुराद ने अदनान सामी के पाकिस्तानी होने के बावजूद भारतीय नागरिकता पाने पर सवाल उठाते हुए कहा था कि जब सरकार सामी को देश में रहने दे सकती है तो फिर बाकियों को क्यों नहीं? इसके अलावा रजा मुराद ने अदनान सामी के पिता के बारे में भी टिप्पणी की थी.

अब सिंगर अदनान सामी ने रजा मुराद के विवादित बयान पर रिएक्शन दिया है. अदनान ने ट्विटर पर रजा के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘मैंने सोचा था कि ये आदमी एक विलेन है और सिर्फ फिल्मों में बकवास करता है!!’

CAA पर रजा मुराद का ये था बयान

बता दें कि आजतक से बातचीत में रजा मुराद ने कहा था, ‘ये कानून हमारे संविधान के विपरीत है. सरकार को इस कानून को रोल बैक करना चाहिए. अदनान सामी को नागरिकता दे सकते हो तो औरों को क्यों नहीं? उनके वालिद ने तो हमपर 1965 की जंग में बमबारी की थी.’

अभिनेत्री शबाना आजमी की कार का मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर हुआ बड़ा एक्सीडेंट, फौरन पहुंचाया गया अस्पताल

याद दिला दें कि पाकिस्तानी सिंगर अदनान सामी को 2016 में भारतीय नागरिकता मिली थी. CAA पर अदनान ने भी अपना रिएक्शन दिया था. उन्होंने लिखा था कि CAA उन धर्म के लोगों के लिए है जिन्हें धर्मशासित देशों में प्रताड़ित किया जा रहा है. मुस्लिम लोगों को अपने धर्म के चलते पाकिस्तान, बांग्लादेश या अफगानिस्तान में प्रताड़नाएं नहीं झेलनी पड़ रही हैं क्योंकि वे वहां बहुसंख्यक हैं. मुस्लिम समुदाय अब भी भारत की नागरिकता के लिए अप्लाई कर सकता है. कानूनी तौर पर सभी का स्वागत है.

Back to top button