बॉक्स आफिस पर टकरा सकती है रजनीकांत और सलमान खान की ये बड़ी फिल्म, ये रहा सबूत

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड स्टार सलमान खान पहली बार एक-दूसरे से भिड़ने जा रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर होने जा रही उनकी इस भिड़ंत को देखने के लिए दोनों स्टार्स के फैंस काफी एक्साइटेड भी हैं। इन दिनों सलमान खान अपनी फिल्म ‘रेस 3’ को लेकर काफी चर्चा में हैं तो वहीं रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ भी काफी सुर्खियां बटोर रही है।
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार फिल्म ‘रेस 3’ और ‘काला’ के एक साथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने की संभावना है। पता हो कि रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ 27 अप्रैल को रिलीज होनी थी, लेकिन तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल के साथ विवाद होने के कारण फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया गया था।
बताया जा रहा है कि तमिल फिल्म इंडस्ट्री पिछले एक महीने से ज्यादा समय से हड़ताल पर है। 1 मार्च के बाद कोई तमिल फिल्म रिलीज नहीं की गई है। इसकी वजह है तमिल फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल (TFPC) और डिजिटल डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों के बीच पैसों को लेकर विवाद। रिपोर्ट्स की मानें तो इस वजह से फिल्म ‘काला’ की रिलीज डेट को बढ़ाकर अब 15 जून किया गया है।
खास बात यह है कि 15 जून को ही सलमान खान मल्टीस्टारर फिल्म ‘रेस 3’ भी रिलीज होनी है। जिसके कारण बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान और रजनीकांत की फिल्मों का आपस में टकराना लगभग तय है। वहीं इस खबर की जानकारी मिलते ही दोनों स्टार्स के फैंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है।
बात करें रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ की तो इस फिल्म में वह डॉन के किरदार में नजर आने वाले हैं, इस फिल्म में उनके साथ हुमा कुरैशी और नाना पाटेकर नजर भी नजर आएंगे। वहीं ‘रेस 3’ में सलमान खान के अलावा जैकलीन फर्नांडीज, डेजी शाह, अनिल कपूर, बॉबी देओल और साकिब सलीम लीड रोल में हैं। कुछ दिन पहले ही इस फिल्म में सभी एक्टर्स के लुक सामने आए थे जिसे काफी पसंद किया गया।