रजनीकांत-अक्षय की मेगाबजट 2.0 मूवी में दिखा एमी जैक्सन का ये बोल्ड अंदाज, देखें PHOTOS

रजनीकांत और अक्षय कुमार की मेगाबजट मूवी 2.0 का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. इसमें एमी जैक्सन और रजनीकांत एक साथ नजर आ रहे हैं. जानें इस अदाकारा के बारे में…

मेगाबजट 2.0 मूवी में दिखा एमी जैक्सन का ये बोल्ड अंदाज, देखें PHOTOS

एमी की ये पहली मेगाबजट फिल्म होगी. खास बात ये है कि एमी अपने ऑनस्क्रीन हीरो रजनीकांत से लगभग 40 साल छोटी हैं.

एमी जैक्सन जितनी खूबसूरत वेस्टर्न में लगती हैं उतनी ही इंडियन ड्रेस में भी लगती हैं. एमी जैक्सन ने खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ ‘सिंह इज ब्लिंग’ में भी काम किया था.

फिल्म ‘फ्रीकी अली’ में भी एमी, अरबाज खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ दिखी थीं. एमी, बॉलीवुड के अलावा साउथ इंडियन फिल्मों में खूब दिखी हैं.

उन्होंने बॉलीवुड से डेब्यू जरुर किया था लेकिन आज साउथ में उनका रुतबा किसी सुपरस्टार से कम नहीं है.

रिपोर्ट्स की मानें, तो ये फिल्‍म 400 करोड़ के बजट में बन रही है.

इसे अब तक की सबसे महंगी एशियाई फिल्म भी कहा जा रहा है. इसमें रजनीकांत के अलावा अक्षय कुमार, एमी जैक्सन, सुधांशु पांडे और आदिल हुसैन भी अहम रोल में हैं.

ये फिल्म दुनिया भर में 7000 स्क्रीन्स पर रिलीज होनी है.

ये भी पढ़े: एक साल बाद 6 अरब में हुआ राजा का अंतिम संस्‍कार, कहलाते हैं भगवान राम के वंशज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button