‘रक्षाबंधन पर बहन के साथ किया धोखा’, रील बनाने के अंदाज में किया वीडियो कॉल, असलियत देख नहीं रुकेगी हंसी!

साल भर में एक ही भाई बहन का त्यौहार होता है. इस दिन बहन भी भाई का आंखे बिछा कर इंतजार करती है. भाई भी दूर दूर से अपने बहन के घर पहुंचने की कोशिश करते हैं. कई लोग ऐसे होते हैं जो यह मौका देखते रहते हैं कि बहन से मिलने का मौका टल जाए. फिर भी यह जताना भी चाहते हैं कि वे तो बहन से मिलने के लिए जी जान से कोशिश कर रहे हैं. एक वायरल वीडियो में एक शख्स ने बाढ़ के माहौल का फायदा उठाया और वीडियो रिकॉर्ड कर यह बताने कोशिश की कि वह बाढ़ में फंसा है और बहन के पास आने की कोशिश कर रहा है. पर असलियत दिखने पर एक प्यार भरा वीडियो बड़े मज़ाक में बदल जाता है.
रक्षाबंधन पर पानी में डूबा
वीडियो में हम देखते हैं कि शख्स सीने तक पानी में डूबा हुआ है और उसके सिर पर एकथौला रखा हुआ है. शख्स बहन से कहता दिख रहा है, “वहीं राखी के दिन कितना भी बाढ़ आ जाएं,…मैं तुम्हारे लिए मेवा मिश्री ला रहा हूं.. ” वह समझाने की पूरी कोशिश करता है कि वह तो बहन के घर आने के लिए जी जान लगा रहा है, फिर भी शायद पहुंच नहीं पा रहा है.”
यहां तो कहानी ही कुछ और है
जैसे ही शख्स अपना संदेश पूरा करता है. वह खड़ा हो जाता है, और सिर पर रखा थैला फेंक देता है. यहां हमें पता चलता है कि वह उथले पानी में डूब कर नहीं बल्कि बैठ कर रील बनवा रहा था और थैले में भी मेवा मिश्री जैसा कुछ नहीं था. वह साबित करने की कोशिश कर रहा था कि कितनी ईमानदारी से कोशिश कर रहा है. इसके बाद वह यह जांचने में लग जाता है कि उसका वीडियो सही बना है या नहीं.
बाढ़ के हालात में राखी
रक्षाबंधन के दिन देश के कई इलाकों में तेज बारिश हुई है. कई जगह जलभराव तो हुआ ही, नदियों में उफान और बाढ़ के हालात से कई लोग फंस गए थे. एक जगह से दूसरी जगह पर जाना मुश्किल हो गया था. वहीं दिल्ली नॉएडा जैसे शहरों में जलभराव के कारण मेट्रो पर भारी दबाव पड़ने लगा था. ऐसे में बहुत से रक्षाबंधन मनाने लिए अपने घर या बहन या भाई के घर देर से पहुंचे या पहुंच नहीं सके. वीडियो में शायद इसी का फायदा उठाने की कोशिश की है.
रक्षाबंधन में बहन के साथ धोखा
वीडियो को इंस्टाग्राम पर करण सिंह ने अपने अकाउंट @ pangu.vines से शेयर किया है. इसे एक ही दिन में 40 लाख से अधिक व्यूज़ मिल चुके हैं. कैप्शन में, “रक्षाबंधन में बहन के साथ धोखा” लिखा है. कमेंट में किसी ने धोखेबाज़ भाई तो किसी ने इसे अलग ही स्कैम बताया है.
एक यूज़र ने कमेंट में लिखा है, “नर्क में भी जगह नहीं मिलेगी.” दूसरे यूज़रने लिखा, “मैं तो पानी में ही जाकर राखी बांधूंगी.” तीसरे ने लिखा, “ये तो अलग ही फ्रॉड चल रहा है.” एक अन्य से सवाल किया, “भाई, झोला कहां फेंक दिया, अभी तो आगे भी काम आता.” एक और ने लिखा, “भाई ऐसा मज़ाक नहीं किया करो”