रक्षक ही बना भक्षक: सामने आई सिपाही की करतूत 8 साल की नाबालिग से कराता था..

रक्षक ही बना भक्षक: सामने आई सिपाही की करतू 8 साल की नाबालिग से कराता था..UP में एक तरफ CM अखिलेश यादव और DGP जावेद अहमद पुलिस की छवि बनाने में जुटे हैं। लेकिन UP पुलिस है, कि सुधरने का नाम ही नहीं ले रही है। रक्षक ही बन रहे हैं भक्षक।
घटना फतेहगंज पश्चिमी थाने में तैनात पुलिस में सिपाही नईम व उसकी पत्नी की हैवानियत की है, जहां 8 साल की बच्ची को बंधक बनाकर करा रहा थे, ‘मजदूरी’, और काम ना करने पर सिपाही गर्म चिमटे से उसे जलाता था। बरेली के मीरगंज में पिछले डेड़ साल से किराए के मकान में रह रहे सिपाही नईम और उसकी पत्नी पर आरोप हैं, कि एक 8 साल कि नाबालिग बच्ची को बंधक बना कर मजदूरी कराते थे। और काम नहीं करने पर उसकी गर्म चिमटे से पिटाई भी करते थे। बच्ची के शरीर में गंभीर चोटों के निशान, हाथ में हुआ फ्रैक्चर से इस बात के गवाह हैं। वहीं पुलिस अधिकारी मामले की छानविन में जुटे हैं। हालांकि, विभाग व प्रशासनिक स्तर पर बालश्रम पर रोक लगाने के लिए कानून कारावास और शुल्क देय का भी प्रावधान हैं, हाल ही में जनगणना द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 8.4 करोड़ बच्चे स्कूल नहीं जाते और 78 लाख बच्चे ऐसे हैं। जिन्हें मजबूरन बाल मजदूरी करना पड़ता है।