यौन गुलामी से बचने के लिए अपने चेहरे का ऐसा हाल कर लेती है यहाँ की औरतें

महिलाए अपनी सुंदरता को लेकर काफी सजग रहती है. लेकिन दुनिया में कुछ ऐसी ही महिलाए है. जो इस युग में भी गुलामी से बचने के लिए अपनी सुंदरता को बर्बाद कर लेती है. इथियोपिया की ये महिलाए आज भी मॉडर्न ज़िन्दगी से कोसो दूर है. दरअसल पहले के समय में इथियोपिया के पुरुषो को गुलाम बना कर उनसे मजदूरी करवाई जाती थी.

यौन गुलामी से बचने के लिए अपने चेहरे का ऐसा हाल कर लेती है यहाँ की औरतें

वही महिलाओ को यौन गुलामी झेलना पड़ती थी. यानि की उनका शोषण किया जाता था. इसी से बचने के लिए इन महिलाओ ने अपने सुन्दर चेहरो का ऐसा बुरा हाल कर लिया की लोग इन्हें देख कर ही डरने लगे. अपने चेहरे पर टैटू बनवाने से लेकर रिंग पहनने तक इन महिलाओ ने हर वो काम करा जिससे ये काम खूबसूरत और आकर्षक लगे.

ताकि यौन गुलामी से ये महिलाए खुद को बचा पाए. आज भी ये महिलाए सालो पुरानी इस परंपरा को निभा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button