योगी सरकार लायी बड़ी खुशियाँ, अब इलाज के अभाव में नही मरेगा कोई व्यक्ति

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को प्रदेश में मरीजों के लिये समाजवादी एंबुलेंस सेवा को नए अवतार में शुरू किया है।आपको बता दें कि अखिलेश सरकार द्वारा शुरू की गई समाजवादी एंबुलेंस सेवा को योगी आदित्यनाथ ने बरकरार रखने का ऐलान किया था। हालांकि उन्होंने समाजवादी एंबुलेंस सेवा से एंबुलेंस शब्द हटाने के आदेश दिये थे। इस एंबुलेंस सेवा को अब ‘एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस सेवा’ या फिर एएलएस नाम दिया गया है।
गुरुवार शाम 4 बजे मुख्यमंत्री ने अपने आवास से नई एंबुलेंस सेवा को हरी झंडी दिखाई।इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों को दो-दो एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी। उन्होंने बताया कि इस एंबुलेंस में ICU जैसी सुविधाएं होंगी ताकि दूर-दराज के मरीजों को सही तरीके अस्पताल तक पहुंचाया जा सके।