योगी सरकार के 100 दिन का एक्शन प्लान तैयार, सुनकर झूम उठेंगे आप

यूपी सरकार ने अपने सौ दिनों के एक्शन प्लान पर अंतिम मुहर लगा दी है। सरकारी योजनाओं से लेकर भू माफिया सभी योगी जी के निशाने पर हैं। दरअसल सत्ता में आने के बाद योगी आदित्यनाथ ने हर विभाग में लगे जंग को छुड़ाने की कवायद शुरू की थी। अब वह अंजाम तक पहुंचते दिखी। सभी विभागों ने बीते बुधवार को देर रात सीएम के सामने आलाधिकारियों ने ब्यौरा देकर बताया कि वह अपने-अपने विभागों में सरकार के एजेंडे को 100 दिनों में कैसे लागू करेगी।
बड़ी खबर: योगी आदित्यनाथ के इस बड़े कदम से हिल गई यूपी की राजनीति, पीएम मोदी भी…
भू-माफियाओं से निपटने की तैयारी
- भू-माफियाओं के लिए बनेगी टास्क फोर्स।
- मुख्य सचिव पूरे प्रदेश के टास्क फोर्स की कमान संभालेंगे।
- सरकारी जमीनों की पहचान और उसे छुड़ाने का काम करेगी टास्क फोर्स।
सरकारी योजनाओं पर योगी की नजर
- राशन कार्ड को आधार से लिंक की जाएगी।
- फर्जी कार्ड धारकों की पहचान कर कार्रवाई की जाए।
- जनकल्याण से जुड़ी योजनाओं को आधार से जोड़ी जाए।
बड़े फैसलों को अमल में लाने की तैयारी
- गैस सिलेंडर का उपयोग करने वालों को किरोसिन नहीं मिलेगा।
- भूमिहीन किसानों के 2 बच्चों को पढ़ने के लिए दी जाएगी स्कॉलरशिप।
- हज यात्रा के लिए बेहतर सुविधा की तैयारी।
- तीन तलाक मामले में कमेटी के गठन करने की तैयारी।