योगी ने गली से उठाकर गोद में बैठाया, आज कालू दादा सीएम आवास में उनके साथ रहेगा

आपको पता है योगी आदित्यनाथ जानवरों से बेहद प्यार करते हैं। इंटरनेट पर उनकी कई तस्वीरें हैं जो उनके पशुप्रेम को दर्शाती हैं।

यह भी पढ़े: खुशखबरी: SBI का बड़ा ऐलान, खाते में 20 हजार रुपए रखने वाले ग्राहकों को मिलेगा…
योगी ने गली से उठाकर गोद में बैठाया, आज कालू दादा सीएम आवास में उनके साथ रहेगा

कालू योगी आदित्यनाथ का  पालतू कुत्ता है। कालू जब छोटा सा था तब योगी ने उसे गली से उठाकर अपनी गोद में बैठाया। आज वही कालू सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ रहेगा। कालू को दूध से अधिक पनीर पसंद है। विनय का कहना है कि कालू को अगर दिन में एक बार पनीर न मिले तो हंगामा कर देता है। उसे दूध और पनीर सामने रख दिया जाए तो वह पनीर का चयन करेगा।
उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद गोरक्षनाथ मंदिर के महंत योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या पूरी तरह से बदल चुकी है। गोरखपुर स्थित गोरक्षनाथ मंदिर में उनका आवागमन भी कम हो गया है।
ऐसे में गोरक्षनाथ मंदिर के वह तमाम जानवर, जिन्हें योगी आदित्यनाथ बहुत दुलार करते हैं, खुद को अकेला महसूस करने लगे हैं। इसका सॉल्यूशन यह निकाला गया है कि गोरखपुर से उनकी प्रिय दो गायें, पालतू बिल्ली और डॉग कालू को लखनऊ ले जाने की तैयारी होने लगी है। गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ मंदिर में अपनी दिनचर्या की शुरुआत गौशाला से ही करते रहे हैं।
मंदिर में पशु प्रेम सबके अंदर भरा हुआ है। योगी आदित्यनाथ की गैरमौजूदगी में मंदिर में रहने वाले लोग इनकी देखरेख करते हैं. मंदिर के मीडिया प्रभारी विनय गौतम का कहना है कि सुबह चार बजे जैसे ही मंदिर के गौशाला में योगी आदित्यनाथ जी जाते हैं। गायें उनको घेर लेती हैं. जब एक गाय एक लड्डू पा गई तो वह वहां से हट जाती है और दूसरी गाय आ जाती है।
मंदिर के गौशाला में 400 के लगभग गायें है, जिनमें डेली लगभग 300 गायें लड्डू खाने के बाद ही कुछ और खाती हैं।
यही नहीं मंदिर में एक बिल्ली भी लोगों के चर्चा के केंद्र में रहती है। कार्यालय से अगर योगी आदित्यनाथ आवास की तरफ दिख जाएं तो यह बिल्ली कहीं भी रहे, उनके सामने आ जाती है। यही नहीं अगर योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में वह बिल्ली खीर उन्हीं के हाथ से खाती है। मंदिर में किसी भी जानवर को मारने पर प्रतिबंध है।
किसी को नहीं करते हैं घायल : 
मंदिर में खिचड़ी मेला के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है. इस मेला में श्रद्धालुओं के साथ ही साथ गायें भी कई बार घूमने लगती है, लेकिन आज तक मंदिर परिसर में किसी श्रद्धालु को यह गायें घायल नहीं की है। न ही कभी इन गायों या सांड़ों के कारण मंदिर में कोई घटना घटी है।
 ……
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button