योगी के हिंदू राष्ट्र् की वकालत पर छिड़ी जंग, दिया खतरनाक बयान

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश के सीएम आदित्‍यनाथ योगी ने हिंदू राष्‍ट्र की वकालत दी है। योगी के इस बयान के बाद सियासत शुरू हो गई है। विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। बीएसपी चीफ मायावती ने इस बयान को असंवैधानिक बताया है।

अभी-अभी: भाजपा के इस बड़े नेता पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग हुई मौत, मचा हडकंप…

हिंदू राष्‍ट्र की वकालत पर छिड़ा बवाल

प्रदेश का सीएम बनने के बाद सीएम योगी ने अपना पहला इंटरव्‍यू देते हुए कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि हिंदू राष्ट्र की अवधारणा सही है। इस इंटरव्यू में योगी ने हिंदुत्व को लेकर अपनी सरकार के पक्ष को बड़े बेबाक तरीके से रखा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बूचड़खानों पर सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के फैसलों को लागू किया जाएगा।

विपक्ष का हल्लाबोल

हिंदू राष्ट्र की अवधारणा पर योगी के बयान को बीएसपी प्रमुख मायावती ने असंवैधानिक बताया और देश की सेकुलर छवि के लिए गहरा धक्का बताया। मायावती ने कहा कि योगी आदित्यनाथ को देश का संविधान पढ़ना चाहिए। संविधान की बुनियाद धर्मनिरपेक्षता है। अगर वो हिन्दू राष्ट्र बनाएंगे तो सिख, पारसी और मुसलमान कहां जाएंगे। मायावती ने कहा कि योगी आदित्यनाथ आरएसएस का एजेंडा लागू कर रहे हैं उत्तर प्रदेश में। वहीं सीपीआई के डी. राजा ने इसे खतरनाक बताया और कहा कि आने वाले वक्त में इसके नुकसान भी दिखने लगेंगे।

पहले टीवी इंटरव्यू में योगी ने कही ये बड़ी बातें-

एंटी रोमियो स्क्वॉड किसी जाति या धर्म के लोगों के विरोध में नहीं हैं बल्कि प्रदेश की लड़कियों को सुरक्षा का वातावरण मुहैया कराने की दिशा में उठाया गया कदम हैं।

पिछली सरकार के समय यूपी में असुरक्षा का माहौल था और चरमराई कानून व्यवस्था के कारण लोगों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button